बडौत – अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत जनपद बागपत के जिला कार्यालय पर एक बैठक की गई जिसमें टी आई बागपत व बड़ौत कोतवाली प्रभारी ओर एसएसआई व व्यापारी गण मौजूद रहे जिसमें बड़ौत में जाम की समस्या पर चर्चा कर उसके समाधान की मांग की। जिला अध्यक्ष भूपेश बब्बर ने अधिकारियों को बताया कि बडौत नगर में सड़क पर डिवाइडर के दोनो तरफ गाड़िया खड़ी होने के कारण प्रतिदिन भारी जाम का सामना करना पड़ता है। गाड़ियों के कारण बीच से आने जाने के लिए थोड़ा ही रास्ता रहता है जिस पर फलों की ठेलिया आदि खड़ी रहती है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उन्होने इन गाड़ियों को हटवाकर जाम की समस्या दूर करने का प्रयास किया था लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते सफल नही हो पाया था। उन्होंने प्रशासन से इन डिवाइडर के दोनों तरफ खड़ी होने वाली गाड़ियों को हटवाकर जाम की समस्या दूर करने की मांग की।बैठक में जिला महामंत्री अनुराग जैन ,जिला कोषाध्यक्ष अमित चिकारा, जिला उपाध्यक्ष अरविंद खोखर , नगर अध्यक्ष अक्षय जैन राजहंस , नगर महामंत्री अमित जैन, नगर कोषाध्यक्ष शुभम जैन व नगर संयोजक संजय कुमार आदि व्यापारी गण मौजूद रहे