बिनौली। कृषि कानूनों का विरोध जारी है। बुधवार को बिनौली के एक किसान ने कानूनों के विरोध में सरसों की खड़ी फसल जोत दी।
बिनौली निवासी किसान संजीव कुमार ने अपने खेत मे खड़ी सरसों की फसल को कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर रोटावेटर से जुतवा दिया। इस दौरान गगन धामा, उपेंद्र धामा, कुलवीर धामा, अशोक धामा, उदयवीर सिंह, मंगल धामा, विनीत धामा, अजित धामा, रॉबिन बालियान, महेश धामा, देवेन्द्र चौहान आदि भी मौजूद रहे।