मेरठ दर्पण
Breaking News
अंतराष्टीय

कीव के नागरिकों से वहां के अधिकारी ने उन्हें कहा सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए

कीव, 26 फरवरी (एपी)कीव के अधिकारी निवासियों को आगाह कर रहे हैं कि रूसी सैनिकों के साथ सड़कों पर लड़ाई चल रही है, इसलिए वे खुले में नहीं आएं और सुरक्षित जगहों पर रहें. शनिवार को जारी परामर्श में निवासियों को सुरक्षित जगहों पर रहने और खिड़कियों के नजदीक अथवा बालकनी में नहीं जाने को कहा गया है. साथ ही निवासियों को ध्यान रखने को कहा है कि कहीं वे मलबे और गोलियों की ज़द में नहीं आ जाएं. यूक्रेनी सेना ने कहा कि एक सैन्य इकाई के निकट लड़ाई चल रही है. कीव के मेयर विताले क्लिश्को ने कहा कि तेज धमाकों से एक प्रमुख ऊर्जा संयंत्र के निकट का जगह दहल गया. तोक्यो पनामा में दर्ज़ जापानी कंपनी के स्वामित्व वाला एक मालवाअधिकार पोत यूक्रेन के दक्षिणी तट के निकट गोलीबारी की चपेट में आ गया.

इसमें चालक दल का एक मेम्बर मामूली रूप से घायल हो गया. पोत के मालिक और मीडिया की समाचारों में यह जानकारी दी गयी. पोत के मालिक निक्को किसेन केके ने समाचारों की पुष्टि की है. सियोल दक्षिण कोरिया के विराष्ट्र मंत्री चुंग ई योंग ने अमेरिका के विराष्ट्र मंत्री एंटनी ब्लिंकन से रूस-यूक्रेन संकट पर वार्ता की. दक्षिण कोरियाई विराष्ट्र मंत्रालय ने कहा कि चुंग और ब्लिंकन ने यूक्रेन पर रूस के हमले के विरूद्ध योगदानियों की कड़ी निंदा दोहराई और रूस से इसे तत्काल रोकने की मांग की. मंत्रालय ने कहा कि ब्लिंकन ने दक्षिण कोरिया के समर्थन के लिए उसका आभार जाहीर किया.

Related posts

यूक्रेन ने परमाणु संयंत्र को नुकसान के बाद रूसी “आतंक” की निंदा की

Ankit Gupta

लोकतंत्र पर्व: तीन पीढ़ियों ने एक साथ किया मतदान।

Mrtdarpan@gmail.com

अमेरिका ने ताइवान के आसपास चीन की कार्रवाइयों को “उत्तेजक, गैर जिम्मेदाराना” बताया

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News