मेरठ- शास्त्री नगर नई सड़क स्थित शुभ योग स्टूडियो द्वारा मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर दो दिन सूर्य नमस्कार किया गया।
शुभ योग स्टूडियो की निदेशक शुभांगिनी राजपूत ने बताया शुभ योग स्टूडियो में योग के साथ साथ नेचोरोपेथी, रेकी, कैफ़े वेदा , साउंड हीलिंग , मंत्रा हीलिंग आदि की कक्षाएं चलाई जाती हैं। शुभांगनी योग के प्रति लोगो जागरूक भी कर रही हैं।
शुभांगनी ने बताया की मकर संक्रांति एवं प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर शुभ योग में अगले दो दिन का फ्री ट्रायल रहेगा, जिसमें इम्युनिटी बढ़ाने के लिए अनेक योग कराए जाएंगे। यहाँ प्रत्येक विषय से जुड़े प्रमाणित विशेषज्ञ रहेंगें।