मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पुरब के उपलक्ष मे बाल कवि सम्मेलन का आयोजन

मेरठ- श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पुरब के उपलक्ष मे गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा,कंकर खेड़ा मे आज विशेष रूप से ” बाल कवि सम्मेलन “आयोजित किया गया। जिसमे पूरे मेरठ स्तर पर 137 बच्चे एव बच्चियो ने कवि दरबार मे भाग लेकर गुरू गोबिंद सिंह जी के परोपकरो को याद कर कविता पाठ किया। रंग बिरंगी पोशाक मे आये बच्चो का उत्साह देखते ही बन रहा था। सारे बच्चो की उपस्थिती से वातावरण बहुत मनमोहक लग रहा था। हर बच्चा यह चाह रहा था पहले मेरी कविता सुनी जाय।
सर्वप्रथम बच्ची अगमप्रीत कौर ने ” मां गुजरी तेरे चन तो जाईये बलिहारने ” से कवि दरबार आरम्भ हुआ।

उनके बाद गुर आशीश सिंह ने बहुत सुन्दर अंदाज मे ” माये तेरे पोतरे अज निहां विच खलो गये ” कविता सुनाई!उसके बाद जगजीत सिह,जसकीर कौर सहित सभी 137- बच्चो ने अपनी – अपनी कविताऐ सुनाई।कविता सुनाने वाले सभी प्रतिभागी बच्चो को गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी द्वारा आकर्षक पुरूस्कार प्रदान किया गया।
उक्त अवसर पर कविता पाठ करने वाले बच्चो को अपनी शुभकामनाऐ देते हुए गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा के अध्यक्ष मनजीत सिह कोछड़ ने कहा श्री गुरू गोबिंद सिंह जी कवियो का बहुत आदर करते थे!उनके दरबार मे उच्च कोटि के 52-कवि थे।
हमने भी कवि दरबार की परम्परा को बनाये रखना है। आज के कवि दरबार ने यह साबित कर दिया है कि बच्चो के अन्दर बेहद प्रतिभा छुपी है! जरूरत है बच्चो की हौसलाअफजाई एव उचित मंच प्रदान करने की।
नई पीढ़ी को अपने गौरवशाली इतिहास से जोड़े रखने के लिए प्रत्येक वर्ष बड़े स्तर पर कवि दरबार आयोजित किया जाता रहेगा।
कवि दरबार की समाप्ती के बाद बच्चो एव उपस्थित संगत मे मिष्ठान एव लंगर वितरित किया गया।
कवि दरबार को सफल बनाने मे मुख्य रूप से गुरबचन सिह ढिल्लो,हरप्रीत सलूजा,इकबाल सिंह धारीवाल,अजीत सिंह,हरिमन्दिर सिह किशन छाबड़ा,बब्बल बहन , हरिनदर कौर,रोजी गुजराल, बलबीर सिंह ने महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया।

Related posts

देश के विकास की आधार है हमारी संस्कृति- डा.हरिओम पंवार

मेरठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंकने की कोशिश

टीबी के मरीजों की खोज में अब आएगी तेजी

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News