मेरठ दर्पण बागपत- भारतीय खेल प्राधिकरण बड़ौत के जौहड़ी गांव में खेलो इंडिया का सेंटर खोलने जा रहा है। महत्वपूर्ण बात यह है कि जौहड़ी और मेरठ में ही दो सेंटर खोले जाएंगे, इसके लिए तैयारियां की जा रही है। सेंटर खुलने पर निशानेबाजों में खुशी का माहौल है। चूंकि अब उन्हें अपने ही क्षेत्र में वह सारी सुविधाएं मिल जाया करेंगे, जिनके अभाव में वह बाहर का रुख करते थे।
जौहड़ी राइफल क्लब के अध्यक्ष व अंतरराष्ट्रीय शूटिंग कोच डॉ. राजपाल सिंह ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण के रीजनल सेंटर लखनऊ से आए पत्र के माध्यम से उन्हें यह जानकारी मिली है। कि प्राधिकरण खेलो इंडिया स्कीम के तहत देशभर में निशानेबाजी के दो ही सेंटर खोलेगा, जिनमें जौहड़ी और मेरठ का ही नाम शामिल है। खेलो इंडिया का सेंटर जौहड़ी गांव स्थित बीपी सिंहल शूटिंग रेंज पर खोला जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज तैयार किए जाएंगे।