मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

महिलाओं के साथ कार्यस्थल पर यौन उत्पीडन ’’समानता का अधिकार’’ का हनन- डॉ0 सुधीर गिरि

वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान एवं वी0जी0आई0 के संयुक्त तत्वाधान में ’’कार्यस्थल पर महिला यौन उत्पीडन रोकने एवं महिला सशक्तीकरण’’ पर एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार

 

मेरठ। दिल्ली-रूडकी बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में आयोजित ’’कार्यस्थल पर महिला यौन उत्पीडन रोकने एवं महिला सशक्तीकरण’’ पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें सभी वक्ताओ ने एक सुर में ’’महिला यौन उत्पीडन’’ को कैन्सर से भी बडा अभिशाप बताते हुए इसे पुरूषो की विकृत मानसिकता का परिचायक बताया। सेमीनार के बाद आये सभी गणमान्य अतिथियों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय सेमीनार के शुभारम्भ से पहले विमान/हैलीकाप्टर दुर्घटना में शहीद हुए देश के पहले सी0डी0एस0 जनरल विपिन रावत समेत देश के 14 जाबांज सैन्य अधिकारियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रंद्धाजलि अर्पित की गयी।
वेंक्टेश्वरा संस्थान के डॉ0 सी0वी0 रमन केन्द्रीय सभागार में आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, प्रो0 पी0के0 भारती, सी0ई0ओ0 डॉ0 अरशद इकबाल, कुलसचिव प्रो0 पीयूष पाण्डे आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
अपने सम्बोधन में मुख्यवक्ता एवं देश के विख्यात कैंसर सर्जन डॉ0 एम0ए0 तालाकोटि ने कहा कि वो अब तक देश विदेश में 3000 से अधिक विभिन्न जटिल कैंसरस की सफल सर्जरी करके हजारो लोगो की जान बचा चुके है। पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीडन ’’कैन्सर से भी भंयकर रोग’’ है, एवं यह एक राष्ट्रीय अभिशाप एवं मानसिक दिवालियेपन का उदाहरण है। ऐसी घटनाऐं ’’महिला सशक्तीकरण की मुहिम को कमजोर करने वाली है। आईये हम सब मिलकर इसके विरूद्ध जनजागरूकता अभियान चलाकर विश्व की अतिसम्मानित आधी आबादी को ’’सुरक्षित एंव स्वस्थ’’’ परिवेश देकर ’’राईट टू इक्वेलिटी’’ के अधिकार को मजबूत करके महिला सशक्तीकरण की दिशा में आगे बढे। एक दिवसीय सेमीनार को प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, सी0ई0ओ0 डॉ0 अरशद इकबाल, कुलसचिव पीयूष पाण्डे एंव वरिष्ठ सर्जन डॉ0 इकराम ईलाही ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मेरठ परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, विम्स के सी0ओ0ओ0 डॉ0 अरशद इकबाल, डॉ0 सुहैल अनवर, डॉ0 शमशाद अली, कुलदीप सिंह, सूरजपाल, शैलेंद्र रावत, मोहित, योगेश, रंजीत चहल, फहीम, अंकित मिश्रा एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अंजलि शर्मा ने किया।

Related posts

लापता युवको को किया दो घंटे में तलाश

किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं–दीपेंद्र हुड्डा

शोभित विश्वविद्यालय के विधि विभाग में दो दिवसीय राष्ट्रीय मूट प्रतियोगिता का समापन

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News