मेरठ- मेरठ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला के पल्लवपुरम स्थित शील कुंज के घर पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की व पत्रकारों से वार्ता की।
दीपेंद्र हुड्डा मुजफ्फरनगर में हुई लोकतंत्र बचाओ रैली में शामिल होने के बाद वापस घर जाते हुए अवनीश काजला के आवास पर पत्रकारों से वार्ता की दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि किसानों के काले कानून के खिलाफ कांग्रेस पार्टी पूरे देश भर में आंदोलन चला रही है, और किसी कीमत पर भी किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन ने हमारे नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ हाथरस जाते हुए व्यवहार किया और लोकदल नेता जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज किया इसका हम पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं ,और निंदा करते है ।भाजपा सरकार विपक्ष को कुचलने की कोशिश कर रही है हम आने वाले दिनों में पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों के खिलाफ लाए गए तीनों काले कानून का पुरजोर विरोध करेंगे ।दीपेंद्र हुड्डा ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला के आवास पर विभिन्न छात्र संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की अवनीश काजला के साथ एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष रोहित राणा, चांदवीर सिंह, सुशांत त्यागी, सूर्यांश तोमर, महेंद्र शर्मा, तरुण शर्मा, नितीश भारद्वाज, योगराज शर्मा ,अमित शर्मा ,सूर्यांश तोमर, हर्ष ढाका ,अल्तमस त्यागी, कपिल जैन, अनुराग चौधरी, अनुज शर्मा, कपिल जैन, अस्वानी चौधरी, शुभम सोम, हर्ष चाहल, मगन शर्मा आदि रहे।
previous post