मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

विनायक विद्यापीठ, मोदीपुरम के विद्यार्थियो ने लहराया परचम

 

मेरठ-विनायक विद्यापीठ, मोदीपुरम के तीन विद्यार्थियो ने एनुअल डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 मे परचम लहराकर अपने कॉलेज ओर अपने माता पिता का नाम रोशन किया । जिसमें बीए विभाग के तृतीय वर्ष के छात्र रिकांत नागर ने 400 हर्डल में गोल्ड मैडल प्राप्त किया, वहीं बीपीईएस विभाग की आरजू ने ज्वेलिंग थ्रो में द्वितीय स्थान एवं बीपीईएस विभाग की ही आरती ने 1500 मीटर की दौड़ में सेकेंड रनरअप के खिताब पर अपना कब्जा जमाया। आज कॉलेज की एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर एकता सिंधु, एकेडमिक कॉर्डिनेटर अंकित बालियान, बीए विभागाध्यक्ष सारिका गौतम, बीपीईएस विभागाध्यक्ष राधा चौधरी के साथ मिलकर सभी विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टी मेंबर्स ने आज कॉलेज कैंपस में उनका सम्मान किया। बीए विभागाध्यक्ष सारिका गौतम एवं बीपीईएस विभागाध्यक्ष राधा चौधरी ने जीत हासिल करने वाले तीनों विधार्थियो को बधाई दी ओर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । विनायक विद्यापीठ की प्राचार्या डॉ उर्मिला मोरल ने आपने एक सन्देश में रिकांत नागर, आरजू एवं आरती को इस कामयाबी के लिए अपनी शुभकामनाए दी ओर भविष्य में भी इस से अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्ररित किया वही कॉलेज के निदेशक इंजी0 विकास कुमार ने भी विधार्थियो को इस उपलब्धि के लिए अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी ओर कहा की विनायक विद्यापीठ अपने विद्यार्थियो को शैक्षणिक शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी उनका भविष्य उजागर करने के लिए हर संभव प्रयास करता रहता हैं।

Related posts

आयुक्त की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी मेरठ व गाजियाबाद सम्भाग की मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

Mrtdarpan@gmail.com

केंद्रीय मंत्री ने किया एनएच 58 के निर्माण कार्यो का निरीक्षण

अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को बम से उड़ाने की धमकी!

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News