महिला सशक्तीकरण की दिशा में लगातार काम कर रहे है- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन
मेरठ। आज वेंक्टेश्वरा कैम्पस मे खेलों को बढावा देते हुए एवं महिला सशक्तीकरण की ओर एक और महत्वपूर्ण कदम बढाते हुए वेंक्टेश्वरा महिला हॉकी टूर्नामेन्ट-2020 का शानदार आयोजन किया गया जिसमे ऐकेडमिक एकादश’’ की टीम ने ’’प्रशासन एकादश को हराकर ’’ध्यानचन्द ट्रॉफी पर कब्जा किया। टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, योद्धा ऐकेडमी के निदेशक कर्नल अमरदीप त्यागी, सेवानिवृत बिग्रेडियर एन0एस0 ढिल्लन आदि ने दोनो टीमो के खिलाडियो से परिचय प्राप्त करके किया। इस अवसर पर ऐकेडमिक एकादश की कप्तान अलका सिंह, प्रशासनिक एकादश की कप्तान पूजा सिंह, सी0ई0ओ0, डॉ0 डी0एन0राव, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, निदेशक ऐकेडमिक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव, डॉ0 अलका सिंह, प्रिंयका सहाय, ब्रजपाल िंसह, पूजा सिंह, डॉ0 चन्द्रभान त्यागी, सोनी राघव, विकास भाटिया, विकास कौशिक, मोहित गुप्ता एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे।