मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

आर भारत न्यूज़ चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर अर्नब गोस्वामी व एक्सक्यूटिव एडिटर ऐश्वर्या कपूर के खिलाफ थाने में दी तहरीर मुकदमा दर्ज कराने की मांग

आर भारत न्यूज़ चैनल ने याकूब कुरैशी को तालिबानियों का बेटा बताया, बसपाइयों सहित लोगों में आक्रोश

 

मेरठ। बहुजन समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री पद पर रहे याकूब कुरैशी किसी परिचय के मोहताज नहीं है। क्योंकि वह अपने आप मे उत्तर प्रदेश के दिग्गज कद्दावर नेता कहलाए जाते हैं। लोगों की मदद के लिए हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं। वही आर भारत न्यूज़ चैनल ने तालिबानी मामले में चल रहे प्रकरण में याकूब कुरैशी को मुल्ला उमर का बेटा दिखाया है। याकूब कुरैशी की स्क्रीन पर फोटो लगाकर मुल्ला उमर का बेटा बताया गया। इस मामले को लेकर बसपाइयों में आक्रोश है। बताते चलें 31 अगस्त को आर भारत न्यूज़ चैनल ने अपने लाइफ कार्यक्रम के दौरान याकूब कुरैशी को मुल्ला उमर का बेटा बताया है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान प्रकरण में तालिबान की सरकार बनने जा रही है इस बात का दावा खुद तालिबान की तरफ से भी किया जा चुका है। तालिबान की सरकार में मुल्ला उमर सरकार का प्रमुख रहने का नाम सबसे ऊपर चल रहा है। उसी मुल्ला उमर के बेटे के रूप में आर भारत न्यूज़ चैनल ने हाजी याकूब की तस्वीर अपने कार्यक्रम में लाइव टेलीकास्ट की है। और दावा किया है कि वह मुल्ला उमर के बेटे हैं।इसी बात को लेकर बसपा के लोगों में चैनल के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है।चैनेल के खिलाफ ही विक्रांत त्यागी ने मेडिकल थाने में तहरीर दी है। जिसमें चैनल के चेयरपर्सन अर्नब गोस्वामी व कार्यक्रम को टेलीकास्ट कर रहे एंकर ऐश्वर्या कपूर को नामजद किया गया है ।विक्रांत त्यागी ने कहा कि ऐसा कर के बहुजन समाजवादी पार्टी और दो बार विधायक रहे और मंत्री पद पर रहे हाजी याकूब की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है ।हाल फिलहाल में ही 2022 चुनाव भी नजदीक है।तो चुनाव को लेकर भी साजिश रची जा रही है।

Related posts

बालियान ने पीएम मोदी के 20 वर्षों के राजनीतिक कार्यकाल पर प्रकाश डाला

Ankit Gupta

भाजपा विधायक ने 25 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मेडिकल कॉलेज को दिए, प्राचार्य से की वार्ता

ईद उल-अज़हा) की पूर्व संध्या पर पुलिस अधिकारियों द्वारा शहर में किया गया फ्लैग मार्च

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News