केंद्रीय पशुपालन एवं मत्स्य राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान ने कहा कि सरकार लगातार सभी वर्गों के लिए काम कर रही है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 वर्षों के राजनीतिक कार्यकाल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली, योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रक्रिया और लोकहित के कारण समाज और देश में चमत्कारिक परिवर्तन हो रहा है। उनके 20 वर्षों का कार्यकाल अतुलनीय रहा है।केंद्रीय मंत्री आईआईएमटी माल रोड स्थित सभागार में भाजपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर डा. तनुराज सिरोही ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले 20 वर्ष की राजनीतिक यात्रा पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चैधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष विमल शर्मा, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मनिंदर पाल, हरीश चैधरी, अंकुर मुखिया आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डा. जेवी चिकारा ने करते हुए आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रहम में आईएमए की अध्यक्ष डा.रेनू भगत, डा0अनुपमा सिरोही, डा0रवि भगत आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।