मेरठ-विश्वव्यापी महामारी कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप के कारण मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति कम मात्रा में हो पा रही है। जिसके लिए मेरठ दक्षिण विधायक डॉ सोमेंद्र तोमर ने अच्छी पहल की है शनिवार को विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज पहुँचे और वहाँ की व्यवस्थाओं को देखा। विधायक ने मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए मेडिकल कॉलेज को 25 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर दिए। विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड 19 से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है। मरीजो को किसी प्रकार की कोई कमी आने नही दी जाएगी। इस दौरान प्राचार्य डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार, डॉ. दिनेश कुमार राणा, जिला पंचायत सदस्य गुड्डू गगोल, रजनीश पंवार, धर्मेश तिवारी आदि मौजूद रहे।
previous post