मेरठ-मोदीपुरम स्थित विनायक विद्यापीठ में 75वें स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर की प्राचार्या डॉ उर्मिला मोरल, निदेशक इंजी0 विकास कुमार एवं एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर एकता संधू द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रीय गान गाया गया। इस दौरान विनायक विद्यापीठ का प्रांगण भारत माता की जय के नारों से गूज गया। प्राचार्या डॉ उर्मिला मोरल ने उपस्थित सभी शिक्षको को स्वंत्रता दिवस की शुभकामनायें दी ऒर कहा कि स्वंत्रता दिवस वह दिन है जो हमारे स्वंत्रता सैननियों के त्याग को याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि भारत को मिली यह आजादी बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके लिए देश के वीरों ने अपने प्राणों की कुर्बानी दी ऒर काफ़ी संघर्ष किया ऒर इन्ही की बदौलत आज हम आजाद भारत मे सांस ले रहें है l वही निदेशक इंजी0 विकास कुमार ने भी अपनी शुभकामनायें देते हूवे कहा कि देश के वीर सपूतों और महान स्वतंत्रता सेनानियों ने मिलकर अंग्रेजों के चंगुल से भारत को आजादी दिलाई। कई देश प्रेमियों ने अपना पूरा जीवन संघर्ष में गुजार दिया जबकि कई वीर सपूतों ने हंसते हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी तब जाकर 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ। उन्होंने कहा कि भारत की आज़ादी का दिवस मनाते हुए हमें स्वयं से यह वादा करना होगा कि हम स्वदेशी अपनायेंगे और देश की एकता और अखंडता की सुरक्षा और उसकी मर्यादा को बनाये रखने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। सभी शिक्षको ने मिलकर शपथ ली कि हम सभी अपने राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को बनाये रखने के लिए तत्पर रहेंगे l कार्यक्रम मे प्राचार्या डॉ उर्मिला मोरल, निदेशक इंजी0 विकास, कुमार, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर एकता संधू मेम के अलावा विनायक विद्यापीठ के सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।
next post