भारतीय जनता पार्टी के विशेष वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत मेरठ दक्षिण विधायक डॉ सोमेंद्र तोमर मंगलवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाहिदपुर पहुंचे जहां उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और केंद्र प्रभारी डॉक्टर वाई.पी. सिंह से क्षेत्र में वैक्सीनेशन की स्थिति व वहाँ उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली एवं वैक्सीनेशन के लिए केंद्र पर आए हुए नागरिकों से उनका हालचाल जाना। विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि उन्हें खुशी है कि जिस तरह केंद्र पर सभी चिकित्सक व उनका स्टाफ पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रहे है वह बधाई के पात्र हैं। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्था सुचारू मिली। इस दौरान जागृति विहार मण्डल महामंत्री अनिल राज कौशिक, राहुल लोधी, विनोद कुमार, अनुज कौशिक आदि मौजूद रहें।