मेरठ-सब की सुरक्षा राष्ट्र की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए शोभित विश्वविद्यालय ने मेरठ स्वास्थ्य विभाग दौराला प्राइमरी हेल्थ सेंटर के सहयोग से विश्वविद्यालय प्रांगण में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र द्वारा किया गया। वैक्सीनेशन शिविर में विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं आसपास के लोगों ने कोविडशील्ड की पहली एवं दूसरी डोज लगवाई। जबसे कोरोना महामारी आई है शोभित विश्वविद्यालय “सब की सुरक्षा राष्ट्र की सुरक्षा” को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के प्रशासन के साथ मिलकर अपना सहयोग देता आया है। उसी क्रम में आज विश्वविद्यालय ने दूसरी बार अपने कर्मचारियों एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कोविड शील्ड वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के साथ-साथ क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने अपनी पहली एवं दूसरी डोज लगवाई। शिविर में पहुंचे युवाओं ने अपनी पहली एवं दूसरी डोज लेने के उपरांत प्रांगण में लगाए गए सेल्फी पॉइंट पर अपने फोटो खींचकर दूसरे लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया। वैक्सीनेशन शिविर में निधि शेखर, कुलपति प्रो एपी गर्ग, कुलसचिव मित्रानंद बहुगुणा, डॉ गणेश भारद्वाज, रमन कौशिक,डॉ अभिषेक डबास दौराला प्राइमरी हेल्थ सेंटर के इंचार्ज डॉ आशुतोष,सीएचओ- निधि, सीएचओ-अभिलाषा, एएनएम- अंजू, एएनएम- अनुसुइया, नीता का विशेष योगदान रहा।