मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

वेंक्टेश्वरा में शानदार ’’होली मिलन समारोह’’ का आयोजन

होलिया में उड़े रे गुलाल, कहियों रे मंगेतर से एवं रंग बरसे भीगे चुनरवाली, मेरा रंग दे बसंती चोला जैसे होली एवं देशभक्ति वाले गीतो एवं ढोल की थाप पर थिरके युवा


होली जीवन में खुशियों, प्यार एवं सौहार्द का सबसे बड़ा पर्व- डाॅ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।

 

मेरठ- राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में प्यार, सौहार्द एवं खुशियों के सबसे बडे पर्व होली के शुभअवसर पर ’’होली मिलन समारोह’’ का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित स्टाॅफ एवं छात्र-छात्राओ ने एक दूसरे के ऊपर फूल बरसाकर एवं गले मिलकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाऐं दी। इसके साथ ही युवाओ ने देश भक्ति एवं होली के गीतो पर जमकर नृत्य एंव भांगडा किया।
वेंक्टेश्वरा संस्थान के ’’सदभावना पार्क’’ में आयोजित ’’होली मिलन समारोह’’ का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, निदेशक विम्स बिग्रेडियर डाॅ0 सतीश अग्रवाल एवं विम्स के वरिष्ठ सलाहकार डाॅ0 आर0एन0 सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके किया।

अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने सभी को होली की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि भारत वर्ष में होली सबसे बड़े त्यौहारो में से एक है। जहां सभी आपसी भेदभाव एंव घृणा को दूर रख एक दूसरे को प्रेम, सौहार्द एवं भाईचारे का सन्देश देते है। इस वैश्विक स्वास्थ्य संकट कोरोना में हमारी जिम्मेदारी ओर ज्यादा बढ जाती है। कि हम त्यौहार मनाने के साथ-2 अपने आपको एवं अपनो को सुरक्षित रखने में एक दूसरे की मदद करे।
इसके बाद संस्थान के छात्र-छात्राओ ने डी0जे0 एवं ढोल की थाप पर ’’मेरी मक्खना मेरी सोनिये, होरिया में उडे रे गुलाल, कहियों रे मंगेतर से, होली खेले रघुवीरा, रंग बरसे भीगे चुनरवाली एवं मोह रंग दे व मेरा रंग दे बसन्ती चोला आदि होली एवं देशभक्ति के गीतो पर जमकर नृत्य एवं भांगडा किया।
इसके बाद सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर एवं फूलो की होली खेलकर व गले मिलकर होली की शुभकामनाऐं दी।
इस अवसर पर कुलसचिव डाॅ0 पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर निदेशक डाॅ0 प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, रजिस्ट्रार विकास कौशिक, डाॅ0 संजीव भट्, डाॅ0 राजेश सिंह, मारूफ चैधरी, प्रदीप कुमार, अरुण गोस्वामी, अमित फ्रांसीस, ओम शर्मा, सचिन, अंजलि शर्मा, संजीव राजपूत, अंकुल भारद्धाज, रिंकी शर्मा, रेनू चैहान, कहकशा चैधरी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

अरुणोदय की बुलंदशहर शाखा ने गरीबों में कंबल वितरण किये

81 वर्षीय रामवती एवं 80 वर्षीय शकुन्तला देवी समेत डेढ दर्जन संक्रमित मरीजों ने दी कोरोना को मात

आम आदमी पार्टी दिलवाएंगी किसानों का हक-हुडा जरीवाला

Mrtdarpan@gmail.com

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News