मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

सोमेन्द्र तोमर ने ग्राम गावड़ी में क्रीडा स्थल में निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन

ग्राम गावड़ी व फफूंडा में वर्षा जल संचायन प्रोजेक्ट का किया शुभारंभ

मेरठ ब्लॉक के ग्राम कायस्थ गावड़ी में शनिवार को मेरठ दक्षिण विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने मेरठ ब्लॉक के अधिकारियों के साथ ग्राम में प्रस्तावित क्रीड़ा स्थल का भूमि पूजन किया। ग्रामवासियों ने क्रीड़ा स्थल में निर्माण कार्य प्रारंभ कराने पर विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर को धन्यवाद दिया और उनका फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। क्रीड़ा स्थल में चारो ओर बाउंडरी की जाएगी उसके बाद यहाँ खेल का सामान, ओपन जिम, कम्युनिटी हाल, बैडमिंटन कोर्ट आदि सुविधायें ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं के लिए उपलब्ध हो सकेंगी। विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है कोरोना महामारी के कारण विकास कार्यों कुछ धीमी गति से हुए है परंतु अब विकास कार्यो में तीव्रता आएगी। क्षेत्रवासियों द्वारा जो भी सुझाव मिलेंगे उन पर कार्य कराया जाएगा।
उपरांत विधायक सोमेंद्र तोमर ने ग्राम गावड़ी एवं ग्राम फफूंडा में पौधारोपण अभियान के अंतर्गत ग्रामवासियों के साथ मिलकर त्रिवेणी (नीम, पीपल व बर्गत) के पौधे लगाए और कंपोजिट विद्यालय गावड़ी व फफूंडा में वर्षा जल संचयन प्रोजेक्ट की नींव रखी।
इस दौरान देहात मंडल अध्यक्ष रूप किशोर शर्मा, ग्राम प्रधान मनोज शर्मा, शक्ति नेहरा, जोनी तितोरियाज़ सोनू शर्मा, ज्ञानेन्द्र विकल, पवन वीर शर्मा, प्रधान पति विपिन कुमार, संदीप प्रधान, ओमी सरपंच, मेनपाल सिंह, भोपाल सिंह, नीरज अग्रवाल, शिव कुमार, राजीव अधाना, नीरज खारी, विजय, विकास भड़ाना, डॉ. प्रमोद कश्यप, दीपक शर्मा, नवीश कसाना, संजीव कुमार, नागेन्द्र सहित बीडीओ दीपक तेवतिया, एडीओ पंचायत बिसन सक्सेना आदि मौजूद रहे।

Related posts

कैंट विधायक के प्रयास से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 5 करोड़ 12 लाख स्वीकृत

24 से 26 जनवरी के मध्य बृहस्पति भवन एवं सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम-सीडीओ

Ankit Gupta

अल्पसंख्यकों हेतु शिक्षा, एमएसएमई के लिए लोन पर दिया जाए विशेष ध्यान-  सदस्या

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News