मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

गांव की समस्यों का समाधान ना होने से नाराज युवक पानी की टंकी पर चढ़ा

ग्रामीणों की समस्या सुनते एडीएम सिटी

 

मेरठ-खडोली गांव में कुछ समस्याओं को लेकर पिछले 6 दिन से अश्वनी भान, विजय कश्यप आदि लोग धरने पर बैठे हुए थे जब प्रशासनिक अधिकारी उनकी सुध लेने के लिए घटनास्थल पर नहीं पहुंचे तो खड़ौली गांव निवासी अश्वनी भान नाम का युवक जलकल विभाग की टंकी के ऊपर चढ़ गया और आत्महत्या करने की कोशिश की धरना स्थल से ही कुछ लोगों ने भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा को सारे मामले की जानकारी दी दुष्यंत रोहटा लोगों की समस्या सुनने के लिए मौके पर पहुंचे और मौका स्थल से जिलाधिकारी मेरठ के बालाजी से फोन पर वार्ता कर प्रकरण की जानकारी दी। जिलाधिकारी को फोन करते ही मेरठ के प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया और एडीएम सिटी अजय कुमार तिवारी ने दुष्यंत रोहटा से फोन पर बात की और मौके पर पहुंचने की बात कही मौके पर एडीएम सिटी अजय कुमार तिवारी, अपर नगर आयुक्त श्रद्धा सांडियाल, सहायक नगर आयुक्त बृजपाल सिंह, महाप्रबंधक जलकल विभाग, सहायक अभियंता जलकल विभाग , जूनियर इंजीनियर जलकल विभाग, और इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा तपेश्वर सागर मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। सभी अधिकारियों ने धरने पर बैठे सभी लोगों की बात अच्छे से सुनी उसके बाद एडीएम सिटी अजय कुमार तिवारी के साथ सभी अधिकारियों ने खड़ौली गांव का भ्रमण करते हुए अन्य समस्याओं को भी देखा धरने पर बैठे लोगों की मांग है खड़ौली रोड पर जलकल विभाग द्वारा निर्माणाधीन बनाई गई पानी की टंकी जो पिछले कई सालों से चालू नही हो पाई है चालू की जाए । पानी की पाइप लाइन बिछाई जाए। खंडहर में तब्दील सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी चालू किया जाए । खड़ौली गांव में स्थित प्राइमरी प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री वाल , शौचालय , बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर , स्कूल के प्रांगण में स्थित खराब हैंडपंप को ठीक कराया जाए आदि समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की ए डी एम सिटी अजय कुमार तिवारी और मोके पर नगर निगम और जलकल विभाग के अधिकारियों ने सभी लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा जिसमें पाइप लाइन बिछाने के लिए पहले से ही 5 करोड़ 84 लाख का प्रस्ताव पास हो चुका है इस पर काम शुरू होना बाकी है जल्द ही पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू करा दिया जाएगा प्राथमिक विद्यालय की सभी समस्याओं को भी दूर किया जाएगा । स्कूल मैं खराब पड़े हेडपंप को भी बहुत जल्द ठीक करा जाएगा । उसके बाद टंकी पर चढ़े युवक अश्वनी भांग को भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा व विजय कश्यप ने ऊपर चढ़कर टंकी से नीचे उतारा और एडीएम सिटी अजय कुमार तिवारी एव दुष्यंत रोहटा ने धरना स्थल पर बैठे सभी लोगों को जूस पिलाकर धरना समाप्त कराया।

Related posts

आर जी न्यूज नेटवर्क की वेबसाइट लॉन्च की गई

Ankit Gupta

शुभ योग में योग के साथ साथ शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्राकर्तिक से जुड़े हुए अनेक उपचार

Mrtdarpan@gmail.com

सोमदत्त विहार काॅलोनी में 45 प्लस वालों को लगी कोविड-19 वैकसीन की पहली डोज

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News