मेरठ- पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह जी की 34वी पुण्यतिथि के अवसर पर दबथुवा गाँव स्तिथ श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलिज में चौधरी चरण सिंह जी की मूर्ति पर अनिल चौधरी दबथुवा ने ग्रामवासियों के साथ हवन कर व चौधरी साहब की मूर्ति पर फूल माला पहना कर श्रदांजलि दी ।
इस दौरान अनिल चौधरी दबथुवा ने किसानों और मजदूरों के मशीहा स्व चौधरी चरण सिंह जी के दुवारा किये गये कार्यो को याद किया और उनके दिखाये रास्ते पर चलने का आव्हान किया ।
इस दौरान अनिल चौधरी दबथुवा , ओमकर्ण ( प्रबन्धक श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलिज ) , तेजवीर प्रधान , विनय चौधरी , रामबोस , योगिंदर सिंह , महकार , राजकुमार गुप्ता , सचिन चौधरी , सुखपाल मास्टर जी , मानसिंह आर्य ,अजय चौधरी , रणवीर बहादरपुर , सतेंद्र चौधरी , ब्रह्मपाल मास्टर , मुंशी , जगवीर सिंह , रोहित कुमार , अमित चौधरी , विराज चौधरी , महक सिंह जाटव , राजपाल परवा , हरेंद्र चौधरी , कृष्ण आदि ग्रामीण मौजूद रहे ।
previous post