देहरादून- करोना संकटकाल के कारण लगे लॉक डाउन से उत्तराखंड चार धाम यात्रा अभी शुरू नहीं हो पाई है भगवान बद्रीनाथ -केदारनाथ- गंगोत्री -यमुनोत्री के पावन मंदिरों में मुख्य पुजारी एवं बहुत सीमित पुजारियों को ही पूजा और दर्शन की अनुमति है बद्रीनाथ में और गंगोत्री में स्थानीय लोगों को भी दर्शन की अनुमति नहीं है भगवान के दर्शन की मांग को लेकर बद्रीनाथ के कुछ संतो ने अनशन आंदोलन करने की भी धमकी दी है बद्रीनाथ के प्रमुख साधु-संतों ने एवं बद्री – केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी डी सिंह ने जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि जी महाराज को दूरभाष पर उत्पन्न हो रही कठिनाई से अवगत कराया।
महामंडलेश्वर जी ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ रावत से मिलकर इस समस्या के समाधान की चर्चा की है तथा मांग की स्थानीय लोगों को और कम से कम उत्तराखंड वासियों को चार धाम यात्रा करने दी जाए सभी को भगवान के दर्शन की अनुमति दी जाए मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में महाराज जी को आश्वासन दिया है कि बहुत शीघ्र ही सरकार संवैधानिक हल निकालेगी चार धाम यात्रा चलती रहे उसकी कोई रूपरेखा तय करेंगी।