मेरठ दर्पण
Breaking News
दिल्ली

महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि जी महाराज मिले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से,चारधाम यात्रा को लेकर दिया पत्र

 

देहरादून- करोना संकटकाल के कारण लगे लॉक डाउन से उत्तराखंड चार धाम यात्रा अभी शुरू नहीं हो पाई है भगवान बद्रीनाथ -केदारनाथ- गंगोत्री -यमुनोत्री के पावन मंदिरों में मुख्य पुजारी एवं बहुत सीमित पुजारियों को ही पूजा और दर्शन की अनुमति है बद्रीनाथ में और गंगोत्री में स्थानीय लोगों को भी दर्शन की अनुमति नहीं है भगवान के दर्शन की मांग को लेकर बद्रीनाथ के कुछ संतो ने अनशन आंदोलन करने की भी धमकी दी है बद्रीनाथ के प्रमुख साधु-संतों ने एवं बद्री – केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी डी सिंह ने जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि जी महाराज को दूरभाष पर उत्पन्न हो रही कठिनाई से अवगत कराया।

महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि जी महाराज के साथ समाजसेवी तुषार गुप्ता का फ़ाइल फोटो

महामंडलेश्वर जी ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ रावत  से मिलकर इस समस्या के समाधान की चर्चा की है तथा मांग की स्थानीय लोगों को और कम से कम उत्तराखंड वासियों को चार धाम यात्रा करने दी जाए सभी को भगवान के दर्शन की अनुमति दी जाए मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में महाराज जी को आश्वासन दिया है कि बहुत शीघ्र ही सरकार संवैधानिक हल निकालेगी चार धाम यात्रा चलती रहे उसकी कोई रूपरेखा तय करेंगी।

 

Related posts

उत्तराखंड के 10 वें सीएम बने तीरथ सिंह रावत

महाराष्ट्र की तरह हर प्रदेश में लागू हो जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एक्ट:जेसीआई

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लागू, सख्ती से होगा पालन

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News