भारतीय जनता पार्टी, मेरठ महानगर द्वारा आयोजित 18-44 वर्ष के कोविड टीकाकरण केंद्रों के प्रवास कार्यक्रम के अंतर्गत मेरठ दक्षिण विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, साबुन गोदाम एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मलियाना के कोविड टीकाकरण केन्द्र का औचक निरीक्षण कर वहाँ की तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने टीकाकरण के लिए आये हुए नागरिको से उनका हाल चाल जाना और केन्द्र पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों से वार्ता कर उन्हें आ रही समस्याओं की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित भी किया। इस दौरान मलियाना मंडल अध्यक्ष मनीष प्रजापति, मनोनीत पार्षद वीर सिंह सैनी, जिला पंचायत सदस्य गुड्डू गगोल, मंडल महामंत्री सुनीत सैनी, हीरालाल प्रजापति, अरविंद प्रजापति, ललित मोदी, सागर, अशोक जैन, रमेश पाल, रजनीश पंवार आदि मौजूद रहे।