मेरठ।किठौर पुलिस व एसओजी हापुड़ पुलिस ने घर मे चल रही शराब फैक्टरी की सूचना के आधार पर कस्बा किठौर में एक घर मे छापा मारकर शराब फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अपमिश्रित शराब,पैकिंग का सामान,खाली पव्वे,उपकरण तथा एक तमंचा,जिंदा कारतूस,एक बाइक व एक इंडिका कार भी बरामद की।पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव शरीफपुर निवासी सोनू पुत्र अजब सिंह,आर्यन पुत्र यशपाल तथा किठौर के मोहल्ला सलतींन निवासी अमीर अहमद पुत्र इस्लाम बताया।वही पुलिस आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत किया है।