मेरठ-क्रांति दिवस के अवसर पर कासमपुर में पूर्व महानगर अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष संजीव मंगवाना के निवास स्थान पर मां भारती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर फूल माला पहनाकर सभी अमर शहीद मातादीन बाल्मीकि, राजा मदकारी नायक, अवंती बाई लोधी, राजा पुली थेवर, रतन सिंह चावरिया, बाबा जीवन सिंह, बाबा दीप सिंह फूल सिंह ,भूरा सिंह, गंगू बाल्मीकि, भगत सिंह मंगल पांडे को श्रद्धांजलि अर्पित की गई भाजपा नेता संजीव मंगवाना ने बताया कि सन 18 57 स्वतंत्रता संग्राम में अमर शहीद मातादीन बाल्मीकि ने सर्वप्रथम अंग्रेजों के विरुद्ध बगावत कर आजादी का बिगुल फूंका था आज भी शहीद स्मारक मेरठ में 85 सैनिकों की नाम सूची में शहीद मातादीन बाल्मीकि का नाम प्रथम स्थान पर है श्रद्धांजलि देने वालों में अजय मंगवाना ,समाजसेवी राजकुमार सौदे, कासमपुर व्यापार संघ के अध्यक्ष सुरेश लोधी ,भाजपा नेत्री उषा मंगवाना ,आशीष चौहान ,सुमित देव, भूमि, मनु चौहान ,ललित लाखवान हंसराज गुंजन ,पिंटू सिंह ,विकास लाखवान ,आदि उपस्थित रहे