मेरठ -मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अखिलेश मोहन ने बताया कि दिनांक 07 सितम्बर 2021 को जनपद मेरठ में 1400 टीमों द्वारा घर-घर सर्वे अभियान अंतर्गत 62,965 घरो का भ्रमण किया गया जिसमें बुखार के कुल 306 मरीज मिले जिनमें लक्षणों के आधार पर डेंगू, मलेरिया की जांच की गई जिनकी रिपोर्ट ऋणात्मक रही है। इस दौरान टीमों को कोविड-19 के लक्षण का एक भी मरीज नहीं मिला है। क्षय रोग के लक्षण वाले कुल 8 मरीज पाए गए। मलेरिया विभाग द्वारा क्षेत्रों में फागिंग व एंटी लारवा स्प्रे कराई गई। उन्होने बताया कि आज उन्होने व मंडलीय सर्विलांस अधिकारी ने जानी में ग्राम कुराली व रोहटा ब्लॉक का भ्रमण किया व अन्य नोडल अधिकारियो द्वारा क्षेत्रों में भ्रमण कर टीमों के निरीक्षण का कार्य किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अखिलेश मोहन ने बताया कि आज दिनांक 08 सितम्बर 2021 को जनपद में 77 स्थानों पर बूथ बनाकर वैक्सिनेशन किया गया है जिसमें 27,000 कोविशिल्ड व 3,000 कोवैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है आज कुल 30,000 लोगों का टीकाकरण किया जाना लक्षित है। इसके साथ ही जनपद में 262 वी.एच.एस.एन.डी सत्रों का आयोजन किया जा रहा है जिन पर गर्भवती माताओं व छोटे बच्चों का नियमित टीकाकरण किया जा रहा है। जनपद में अभी तक कोविड टीकाकरण की 18 प्लस को प्रथम डोज 14,33,690 दूसरी डोज 4,57,048 लगाकर प्रतिरक्षित किया जा चुका है। कुल टीकाकरण 18,90,738 किया जा चुका है।