मेरठ। कोरोना की इस दूसरी लहर के बढते हुए संक्रमण से लोगों में बड रही बीमारी को देखते हुए सोमदत्त विहार आवासीय कालोनी में बाहरी लोगों की आवा जाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
सोमदत्त विहार सोसाइटी द्वारा मंलगवार को एक आनलाईन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अघ्यक्षता समिति के अध्यक्ष विपिन त्यागी ने की एवं संचालन उपाध्यक्ष गिरीश त्यागी ने किया। बैठक में चर्चा की गई कि सोसाइटी के सभी नागरिकों की सुरक्षा एवं उनके स्वास्थ का ध्यान रखना भी समिति की जिम्मेदारी है। अध्यक्ष विपिन त्यागी ने कहा कि आज कोरोना से चारों तरफ कौहराम मचा हुआ है। दिन प्रतिदिन बीमारी बडती ही जा रही हैं। उन्होनें बताया कि इस बीमारी के चलते हमारी सोसाइटी में भी कई परिवार परेशान है। जिनके परिजन इस बीमारी से पीडित है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संक्रमण को रोकने के लिए बाहर से आने वाले बाहरी लोगों को कालोनी में प्रवेश नही दिया जाएगा। बैठक में कालोनी में इस कोरोना बीमारी से हुई तीन मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। इस आनलाइन बैठक में जितेन्द्र सिहं (महामंत्री), गिरीश त्यागी (उपाध्यक्ष), केएस चैहान (उपाध्यक्ष), दीपक सिंह (सचिव), एस चौधरी (कोषाध्यक्ष), प्रदीप शर्मा (कार्यकारणी सदस्य), पवन गुप्ता (कार्यकारणी सदस्य), अंशु माथुर (आडिटर) एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे।