जिलाधिकारी ने कोरोना महामारी नियंत्रण के संदर्भ में की आईएमए के प्रतिनिधियों के साथ बैठक
मेरठ – जिलाधिकारी के बालाजी ने आज आईएमए के प्रतिनिधियों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक कर कोरोना महामारी नियंत्रण के संदर्भ में विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि सभी प्राइवेट अस्पताल सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों व मानकों के अनुरूप अपने अस्पतालों को संचालित करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अनुमन्य दर के अनुसार ही मरीजों से चार्ज लिया जाए। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सप्लाई के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है तथा सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों को ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है।
जिलाधिकारी के बालाजी ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों का कोरोना महामारी नियंत्रण में सहयोग प्रशंसनीय है। जिलाधिकारी ने कहा कि मरीजों का उपचार अपने परिवार के सदस्यों की तरह करें तथा उनसे आत्मीयता का व्यवहार करें साथ ही जो तीमारदार मरीज की सेवा में लगे हैं उनको भी मरीज की स्थिति की नियमित जानकारी दी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि मरीजों को अच्छा उपचार , गुणवत्तायुक्त व पौष्टिक भोजन व वातावरण मिले यह सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर आईएमए अध्यक्ष डॉ अनिल कपूर, सचिव डॉ मनीषा त्यागी सहित अन्य चिकित्सक व अधिकारीगण उपस्थित रहे।