मेरठ-पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा पृथ्वी दिवस के अवसर पर ऑनलाइन पौधारोपण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगों को कोरोना काल में पौधारोपण के लिए प्रेरित करना है क्लब निदेशक आयूष व पीयूष गोयल ने बताया कोरोना काल मे पौधारोपण अति आवश्क है क्योकि पौधे प्राकृतिक रूप से ऑक्सिजन प्रदान करते हैं ग्लोय तुलसी एलोवीरा के सेवन से इम्युनिटी मजबूत होती हैं पौधारोपण करने से मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चों महिलाओं युवाओं और बुजुर्गों सभी लोगों की लोगों ने प्रतिभाग किया सभी लोगों ने अधिक से अधिक पौधारोपण करने की शपथ ली प्रतियोगिता कि निर्णायक साइकोलॉजिस्ट
डॉ विभा नागर रहीं । उन्होंने कियान गुप्ता को प्रथम , अनमोल अग्रवाल को द्वितीय, गर्व बंसल ओर राजेन्द्र सिंघल, को तृतीय, स्नेहा, को सांत्वना पुरस्कार एवं
डॉ अलका तिवारी को स्पेशल पुरस्कार के लिये चुना