बागपत- ब्लॉक परिसर बिनौली में रविवार को मिशन किसान कल्याण के अंतर्गत किसान मेले व संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें प्रदेश सरकार के चार साल के कार्यकाल पूर्ण होने की उपलब्धियों को बताया गया तथा किसानों को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का एलसीडी पर लाईव उदबोधन भी सुनाया गया।
आयोजित मेले का शुभारंभ छपरौली विधायक सहेंद्र सिंह रमाला ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने किसानों को कल्याणकारी योजनाओं योजनाओं के बारें में जानकारी देते हुये प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने की उपलब्धियों को बताया साथ ही किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मेले में पर्यवेक्षण अधिकारी दिनेश कुमार, अरुण कुमार ने उद्यान विभाग की योजनाओं के बारें में विस्तार से जानकारी दी। मेले में एडीओ एग्रीकल्चर संजय कुमार, सत्यपाल सिंह, योगेंद्र मलिक, अंग्रेजपाल, प्रमोद, वीरेंद्र, वेदप्रकाश, वीरपाल आदि उपस्थित रहे।