मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

शांति निकेतन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के प्रांगण के नवनिर्मित मंदिर हुई मूर्ति स्थापना

मेरठ-महाशिवरात्रि पर शांति निकेतन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के प्रांगण के नवनिर्मित मंदिर मे भगवान शिवजी, माता पार्वती, गणेशजी की ,माता सरस्वती राम दरबार म एवं शिव लिंग की स्थापना मेरठ दक्षिण विधायक एवं शांति निकेतन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के चेयरमैन डॉ सोमेन्द्र तोमर, उनकी धर्म पत्नी अंजलि तोमर, पुत्री सोम्या तोमर ,पुत्र शिवांश तोमर , रुद्रांश तोमर, बहन संतोष , कार्य कारी निदेशक डॉ उर्मिला मोरल, रुद्रा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के प्रिंसिपल अनुप्रिता शर्मा, आरआईटी, नानपुर की प्रिंसिपल रुचिका गुप्ता, विनायक विद्यापीठ के डायरेक्टर विकास कुमार एवं रुद्रा ग्रुप के समस्त सदस्यी सहित वैदिक मन्त्रोंचार के बीच मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ उक्त मूर्तियों की स्थापना की गईं ।

इस दौरान हवन मे उपस्थित सभी श्रद्धालुओं नें अपनी आहुति दी l मूर्ति स्थापना के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे उपस्थित सभी श्रद्धालुओं नें भंडारे का प्रसाद चखा l मेरठ दक्षिण के विधायक एवं शांति निकेतन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के चेयरमैन डॉ सोमेन्द्र तोमर ने उपस्थित लोगों को शिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी औऱ कहा कि शिवरात्रि पर्व भारतवर्ष में मनाये जाने वाला महत्वपूर्ण पर्व है। औऱ यह पर्व लोगों के जीवन में खुशहाली और प्रसन्नता लाता हैं उन्होंने कामना की कि शिवरात्रि का त्यौहार आपसी भाइचारे को सुदृढ़ कर लोगों के जीवन में नई उमंग और उत्साह का सृजन करेगा l इस अवसर पर रुद्रा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के एक फैकल्टी मेंबर नें रेत द्वारा शिवजी की मूर्ति बनाई जिसकी सभी लोगो द्वारा सराहना की गईं l कार्यक्रम के दौरान रुद्रा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, मवाना, रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, नानपुर, विनायक विद्यापीठ एवं शांति निकेतन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के सभी डायरेक्टर, प्रिंसिपल, अध्यापक – अध्यापिकाये एवं कुछ विधार्थीगण उपस्थित रहे l

Related posts

शोभित विश्वविद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में देर रात तक धमाल, खूब थिरके छात्र-छात्राएं

Ankit Gupta

तेज आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि के लिए रहिए तैयार

सूचना के अधिकार को और अधिक पारदर्शी एवं उसकी जवाबदेही तय करने की आवश्यकता है: एडीशनल सेशन जज

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News