मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

शोभित विश्वविद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में देर रात तक धमाल, खूब थिरके छात्र-छात्राएं

शोभित विश्वविद्यालय में मस्ती और धमाल के नाम रही। शोभित विश्वविद्यालय में यूनिवर्सिटी कल्चरल एंड हेरीटेज क्लब द्वारा छात्रों के लिए रंगारंग सांस्कृतिक पूर्व संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ए पी गर्ग, प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ जयानंद,द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।
देश के मशहूर डीजे हर्ष की धुनों पर शोभितियन खूब थिरके और खुद को सेल्फी में कैद किया। यूनिवर्सिटी ग्राउंड में देर शाम तक चले डीजे में छात्र-छात्राओं ने अपने डांस से पूरे कैंपस का माहौल बदल कर रख दिया। इस दौरान छात्रों ने अपने दोस्तों संग सेल्फी लेते हुए डांस किया। मस्ती के इस माहौल में छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे और उनके साथ डीजे नाइट का लुफ्त उठाया और दोस्तों संग एलईडी वॉल पर युवाओं ने डिस्को किया। छात्राओं की उल्लास और उमंग देररात तक देखने को मिली। सांस्कृतिक एवं रंगारंग समारोह देररात तक चलता रहा। कार्यक्रम में हालीवुड और बालीवुड के कई हिट गानों पर डांस समूहों ने गीत और संगीत से शाम को एक यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कुलपति प्रोफेसर एपी गर्ग ने बताया कि विश्वविद्यालय अपने छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा के साथ-साथ इस तरह के कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करता रहता है। इस तरह के कार्यक्रम छात्रों को तनावमुक्त रखने में मदद करते हैं। और छात्र अच्छा अनुभव करते हैं। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक गण छात्र एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

डॉ. अभिषेक डबास,
एसोसिएट प्रोफेसर/ जनसंपर्क अधिकारी
शोभित विश्वविद्यालय मेरठ, (9917447855)

Related posts

हरिद्वार कुंभ में मेरठ वालों के कैंप में उमड रही है भीड

44वीं राष्ट्रीय राइफल्स के हवलदार अनिल तोमर हुए शहीद

मिo मिसo इंडिया 2020 का हुआ आयोजन

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News