मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

किसानों के लिए यह बिल डेथ वारंट है इसका समाधान केवल बिल वापसी है- सांसद संजय सिंह

मेरठ- उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह गगोल ग्रामसभा मेरठ में किसानों के साथ बैठक किया। बैठक में दो दर्जन ग्रामीणों ने आम आदमी पार्टी रविंद्र गुर्जर के नेतृत्व में ज्वाइन किया। सांसद संजय नेे कहा कि जिस दिन से यह बिल आया उसी दिन से मैंने इस बिल का विरोध किया है क्योंकि यह बिल किसानों के लिए डेथ वारंट है इस बिल से किसान एवं किसानी दोनों खत्म हो जाएगा उद्योगपतियों को बढ़ावा मिलेगा सामान्य एवं मझोले किसानों का रोजगार खत्म हो जाएगा। इस बिल की वापसी ही समस्या का समाधान है अन्य कोई रास्ता नही है। प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा अब किसान पूरे उत्तर प्रदेश के जागरूक हो गए है सरकार यह समझती है कि हम किसानों को बहका लेंगे और वह हमारी चिकनी चुपड़ी बातों पर आ जाएगा परंतु 70- 75 सालों से ठगा हुआ किसान अब उनकी बातों में नही आने वाला है अब किसान आर पार की लड़ाई में सीधे आ गए है और वह इस बिल को वापस करवा कर ही दम लेंगे। किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेश त्यागी ने कहा कि गांव गांव के किसान सरकार की नीतियों के खिलाफ है अगर सरकार नही मानी तो सरकार को आने वाले चुनाव में पता चल जाएगा। प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी  नवाब सोनी ने कहा के गांव-गांव टीम तैयार हो रही है जो आने वाले 28 फरवरी को किसान महापंचायत में लोगों को लाने की जिम्मेदारी उठाएंगे। जिला अध्यक्ष ओपी संत ने पार्टी में सम्मिलित होने वाले सभी व्यक्तियों को बधाई दिया और कहा क्या आप सभी लोगों के जुड़ने से किसान आंदोलन और पार्टी को मजबूती मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव अभिषेक द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर आज पार्टी ज्वाइन करने वालों में रविंद्र गुर्जर, अमित शर्मा, अश्वनी कुमार अच्छे प्रधान, असलम मलिक, अंकुर जैन, मनोज जाटव सोनू सिंह, वकील अहमद, नूर मोहम्मद, सानू, अजीमुद्दीन ठेकेदार, शकील अहमद,, आशु, करीमुद्दीन,फरियाद सैफी, मयंक अमित खेड़ा, और मोहम्मद राहुल प्रमुख थे । आज के कार्यक्रम में लखनऊ से चलकर आए छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बंसराज दुबे, प्रदेश सचिव अंकुश चौधरी, डॉक्टर गुरमिंदर सिंह, सुशील पटेल, दीपक चौधरी, बादल मलिक, गोहर रजा सिद्दीकी, वीरेंद्र जाटव, सुनील सिंह, डॉक्टर सुभाष भारती, त्रिलोक सिंह, अजय गोयल, बृजेश प्रधान,अयूब कसार, राजकुमार बौद्ध, रामपाल बाबा, हरिराम, फैयाज सैफी, ओमप्रकाश चेयरमैन, राजकरण पहलवान, सतवीर ठेकेदार, मांगेराम कश्यप, पप्पू प्रधान ततीना, शेरधीन, काले राम, हाजी यूसुफ, बबलू जाटव, गज्जन सिंह अंकुर जैन अमित खेड़ा महेश शर्मा आदि प्रमुख रहे।

Related posts

चौकी से चंद कदम की दूरी पर बदमाशों ने खंगाली चाय की दुकान

भाजपा पश्चिम क्षेत्र की कार्यकारिणी घोषित

शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर शिक्षक महासंघ एक अक्टूबर को संयुक्त शिक्षा निदेशक मेरठ का दोपहर 11:00 बजे घेराव करेगा।

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News