मेरठ। जिले भर में लॉकडाउन के दौरान पुलिस सुरक्षा के तमाम दावों की पोल खोलते हुए सोमवार देर रात बदमाशों ने मेडिकल थाना क्षेत्र में तेजगढ़ी पुलिस चौकी के निकट चोरी की घटना को अंजाम दिया। चौकी से चंद कदम की दूरी पर बदमाशों ने चाय की दुकान को निशाना बनाते हुए हजारों का सामान और नकदी चोरी कर ली। हालांकि पुलिस का कहना है कि पीड़ित ने तहरीर नहीं दी है।
तेजगढ़ी चौराहे पर झुग्गी में रहने वाले विनोद का तेजगढ़ी पुलिस चौकी के पास चाय का खोखा है। विनोद के मुताबिक देर रात किसी समय बदमाशों ने खोखे के पीछे की टीन शेड हटाकर अंदर रखी हजारों रुपए की सिगरेट की डिब्बियां और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। इतना ही नहीं बदमाश गल्ले में रखी 20 हजार की नकदी भी चुरा कर ले गए। सुबह अपनी दुकान को देखने पहुंचे विनोद ने टीन शेड टूटा देखा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए पीड़ित दुकानदार से पूछताछ की। हालांकि पुलिस घटना को संदिग्ध बताते हुए दुकानदार द्वारा तहरीर ना दिए जाने की बात कह रही है।