मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

भारतीय मतदाता संघ ने बाइक रैली निकाल किया मतदान के लिये जागरूक

मेरठ- भारतीय मतदाता संघ के कार्यालय से बाईक रैली निकाल कर सरूरपूर ब्लॉक के सभी ग्रामों मतदान के प्रति लोगो को जागरूक किया उपरोक्त कार्यक्रम भारतीय मतदाता संघ ने नंदी फार्म हाऊस भूनी मे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदान शपथ व दिव्यांगों को कम्बल वितरण और प्रशस्ति पत्र दिये जिसमे करीब 400 सौ की संख्या मे देवतुल्य दिव्यांग माताये ,बहने और भाई उपस्थित रहे सभी समाचार पत्रों के पत्रकार बंधुओं और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों का सहयोग रहा और संघ के सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखें जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने सामुहिक मतदान उपस्थित करीब 1500 लोगो को विश्व के सबसे बडे भारत के लोकतंत्र मे मतदान का महत्व समझाया आपका एक मत राष्ट्र को मजबूत कर सकता है इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे भारतीय मतदाता संघ मजबूती के साथ चुनाव मे अपने उम्मीदवार उतारेगा और अपने क्षेत्र और प्रदेश मे नेता नही जनसेवक चुनकर भेजेगा जिससे क्षेत्र और प्रदेश का विकास हो इस दौरान महासचिव वैध सुरेश कुमार ,उपाध्यक्ष अमृत कश्यप,आजाद मलिक,प्रदेश अध्यक्ष युवा दीपक मलिक,महिला मोर्चा अध्यक्ष मोनिका चौधरी,जिला अध्यक्ष युवा भाष्कर त्यागी,सतीश पूनिया,अमित पूनिया,योगेश शर्मा,पंकज शर्मा,प्रदेश अध्यक्ष सूरज प्रधान,भानू मित्तल, योगेश कक्केपुर, राजू प्रधान नानू,सुबोध प्रधान भूनि,सुबोध प्रधान भावा नंगला,पवन फौजी रतौली,प्रमोद कश्यप बबकपुर,ललित शर्मा दबथुवा,मुकेश भूनि,सतीश कश्यप रतनगंढी,आदि क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Related posts

हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकताओं ने किया भोजन व मास्क का वितरण

अधिवक्ता ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में भाजपा विधायक पर लगाया ये गंभीर आरोप,भाजपा विधायक पर मुकदमा दर्ज

शोभित विश्वविद्यालय में आयोजित प्रेरणा दिवस 2021 का समापन

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News