मेरठ- शोभित विश्वविद्यालय मेरठ में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता जो प्रेरणा दिवस और पूज्य श्री बाबू विजेंद्र जी के जन्म दिवस पर आयोजित की जाती है उस का समापन हुआ इस बार विश्वविद्यालय ने कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष की खेलकूद प्रतियोगिता वर्चुअल (ऑनलाइन) रूप में मनाई गई।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन विश्वविद्यालय प्रांगण में हवन पूजा का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ए पी गर्ग ,कुलसचिव गणेश भारद्वाज एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं सभी विभागों के छात्र सम्मिलित हुए इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एपी गर्ग ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्रों शिक्षकों, को विषम परिस्थितियों में भी आगे बढ़ते रहने के जज्बे को सलाम करते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया
प्रत्येक वर्ष प्रेरणा दिवस 6 से 8 फरवरी को आयोजित किया जाता है इस वक्त कोरोनावायरस के कारण विश्वविद्यालय ने भारत सरकार एवं यूजीसी की गाइडलाइन ओं को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें ऑनलाइन चेस, मिनी मिलिशिया, ऑनलाइन रंगोली, ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग, ट्रेजर हंट, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, तथा एड मैड शो आदि प्रतियोगिताएं प्रमुख रही
कार्यक्रम के समापन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र जी मुख्य अतिथि रहे उन्होंने अपने अध्यक्षीय संबोधन में उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस वर्ष विश्वविद्यालय तथा समस्त विश्व से ग्रसित होते हुए भी बड़े ही मजबूती से खड़ा हुआ है तथा इस चुनौती से पार पाकर ही रहेगा निकट भविष्य में विश्वविद्यालय द्वारा इस वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन कोरोना वैक्सीनेशन के उपरांत विश्वविद्यालय प्रांगण में आयोजित किया जाएगा
उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिताओं में प्रति भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी
इस बार के प्रेरणा दिवस के महत्व पर उन्होंने प्रकाश डालते हुए बताया कि जीवन में हमेशा प्रेरणा के अनुरूप प्रोत्साहित करते हुए मार्गदर्शन प्राप्त करें
प्रतियोगिता के अंतिम दिन समापन अवसर पर प्रतियोगिताओं के विजय छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया जो कि प्रतियोगिता अनुसार निम्न वत है
पोस्टर मेकिंग में आरुषि गुप्ता प्रथम विनय मलिक द्वितीय तथा प्राची जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में आयुषी शांडिल्य प्रथम मोनिका गुप्ता द्वितीय तथा आरुषि गुप्ता तृतीय स्थान पर रही
रंगोली प्रतियोगिता में मोनिका गुप्ता प्रथम आयुषी शांडिल्य द्वितीय तथा शिवम शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
एड मैड शो में आयुषी शांडिल्य आरुषि गुप्ता साहिबा खान ने कर्म से प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया
ट्रेजर हंट प्रतियोगिता में अंशिका जैन प्रथम दिव्या रस्तोगी द्वितीय एवं आयुषी शांडिल्य तृतीय स्थान पर रही
ऑनलाइन चेस में शोएब अली अंशिका चयन हिमांशु सिंह ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया
अमन प्रतियोगिता के विजई छात्रों में ऋषभ गोयल अंशिका कर्मा कर्म से प्रथम तृतीय स्थान पर रहे तृतीय स्थान संयुक्त रूप से संकल्प अग्निहोत्री एवं श्रेया बावेजा रही
कार्यक्रम के समन्वयक डॉ विपिन त्यागी ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए भविष्य में खेल भावना से खेलने एवं जीवन में अनुशासन को बढ़ाने पर बल दिया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नेहा वशिष्ट ने किया तथा कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ गणेश भारद्वाज ने समस्त अतिथियों एवं छात्रों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त विभाग अध्यक्ष एवं शिक्षक कर्मचारी का विशेष सहयोग रहा