मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठस्वास्थ्य

योग शिक्षकों ने मनाया “स्मृति दिवस”

भारतीय योग संस्थान के संस्थापक श्रधेय प्रकाशलाल जी की ग्याहरवीं पूण्य तिथि है। इस दिन को भारतीय योग संस्थान स्मृति दिवस के रूप मे भारत सहित पूरे विश्व मे बड़ी श्रद्धा से मनाते हैं।

अवसर पर मेरठ के सभी शिक्षकों ने खिर्वा रोड़ स्थित लायन पोली कृषि फार्म निशुल्क योग केंद्र पर सुबह 5:30 से 6:30 तक श्रद्धा सुमन अर्पित किए और भावभीनी श्रद्धांजलि भजनों के द्वारा दी गई।

संस्थान के प्रांतीय मंत्री रविंद्र सिंह चौहान ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला और कैसे पूरे भारतवर्ष व विदेशों में निशुल्क योग केंद्र संथापक जी ने खुलवाएं इसका पूरा विवरण दिया । आज लगभग पूरे भारतवर्ष में 4000 निशुल्क योग केंद्र चल रहे हैं।

जीओ और जीवन दो के सिद्धांत पर चल कर योग को जन जन तक पहुचाने वाले प्रकाशलाल जी ऐसे युगपुरुष थे जिन्होंने अपनी अथक मेहनत व् विश्वास से भारतीय संस्कृति की धरोहर योग को घर घर तक पहुँचाया ।

अनेको शिक्षकों और पदाधिकारियो ने उनसे जुड़े कुछ अनुभव और संस्मरण भी साझा किए।
संजुला राघब ने गीत के रूप में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मीडिया प्रभारी यशपाल शर्मा जांगिड़ ने “सबको योग सिखाएंगे हम” गीत प्रस्तुत किया और यही संकल्प सभी ने लिया ।
सुनील राघव जिला प्रधान, जयभगवान मित्तल, जितेंद्र कुमार, महेश अग्रवाल, विपिन चौहान, मानसिंह पाल, ब्रज पाल सिंह, के पी मलिक, श्याम कुमार वर्मा,अशोक शर्मा, पदमा पोखरियाल, शोभा, मुन्नी, डिंपल, गीता शर्मा, नीतू सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related posts

सुभारती विश्वविद्यालय में 28 दिसम्बर को आयोजित होगा महारोजगार मेला

मुख्यमंत्री का मेरठ दौरा निरस्त

मेरठ कैंट विधानसभा के पल्लवपुरम मंडल में कल्याण सिंह जी को पुष्पांजलि अर्पित की

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News