मेरठ ईद के त्यौहार से पूर्व डीएम अनिल ढींगरा व एसएसपी अजय साहनी ने गुरूवार को बचत भवन में शांति समिति की बैठक लेते हुए मुस्लिम समाज के लोगों से बकरा ईद के पर्व को शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द से मनाने की बात कही। इस दौरान डीएम ने कहा कि ईद पर सामूहिक रूप से कहीं भी नमाज अदा नही होगी तथा खुले में कुर्बानी न करने की बात को कहा। इसके साथ-साथ उन्होने नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि वह ईद पर विशेष सफाई व्यवस्था का ध्यान रखें। इस अवसर पर एसएसपी अजय साहनी, नगर आयुक्त डा0अरविन्द चैरासिया, एडीएम सिटी अजय तिवारी, एसपी देहात अविनाश पांडे, एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह, एसपी यातायात जितेन्द्र श्रीवास्तव आदि के साथ शहर काजी जैनुस साजदीन, नायब शहर काजी जैनरराशदीन आदि सहित सभी सीओ व मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।
previous post