मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

आम आदमी पार्टी मेरठ कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर किया स्मृति ईरानी का विरोध

मेरठ- आम आदमी पार्टी मेरठ ने जिलाध्यक्ष ओपी संत के नेतृत्व में काली काली पट्टी बांधकर कमिश्नरी पार्क में धरना धरना दिया। प्रदेश सचिव व मेरठ प्रभारी नवाब सोनी ने कहा कि भाजपा केवल झूठ का प्रचार कर रही है कि वह किसान हितेषी है शहरों से कार्यकर्ताओं को बसों में भरा जा रहा है एक एक कार्यक्रम के लिए सौ – सौ बसें लगाई गई है जबकि हकीकत यह है कि किसान आंदोलन में है या तो अपने घरों में है मिट्टी पर काम करने वाले किसानों से यदि धोखा करोगे तो जल्दी ही भाजपा मिट्टी में मिल जाएगी। प्रदेश सचिव अंकुश चौधरी जी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के नेतृत्व में किसान सम्मेलन किया जा रहा है जबकि स्मृति ईरानी की सात पीढ़ियों में से आजतक किसी ने खेती नही की है। किसान इस विधेयक को नही चाहता है तो जबरन क्यों थोपा जा रहा है। जिला महासचिव अभिषेक द्विवेदी ने कहा कि कृषि विधेयक से पहले इनके तीन बिल में पहला बिल नोटबंदी था जो काला धन वापस लाने के लिए लाया गया था जिसमें सैकड़ों लोग लाइन लगाते हुए खत्म हो। दूसरा बिल जीएसटी जिससे देश के छोटे व्यापारी बर्बाद हो गए। इनका तीसरा बिल लॉकडाउन 4 घंटे की मोहलत में इन्होंने पूरे देश को लॉक कर दिया और बताया कि 21 दिन में कोरोनावायरस की चेन खत्म हो जाएगी पर क्या हुआ। इससे किसान डरा हुआ है और वह अब यह बिल नही चाहता है। किसानों को खालिस्तानी आतंकवादी कहां जाना इस किस प्रधान देश का दुर्भाग्य है। इस अवसर पर प्रदेश सचिव अंकुश चौधरी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ गुरविंदर सिंह, जिलाध्यक्ष ओपी संत, जिला महासचिव अभिषेक द्विवेदी, व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष देशवीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष रियाजुद्दीन खान, सरधना प्रभारी जीएस राजवंशी, दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष त्रिलोक सिंह, हस्तिनापुर विधानसभा अध्यक्ष अनमोल कुमार कोरी, कैंट विधानसभा अध्यक्ष दीपक चौहान, कैंट विधानसभा प्रभारी सुनील सिंह, उपाध्यक्ष विजेंद्र पीवाल,विक्की, सुरेंद्र कुमार, अजय गोयल, गीता गोयल आस मोहम्मद, अरविंद चौधरी आदि प्रमुख रहे।

Related posts

90 दिवसीय मल्टीपरपज आर्टिफिशियल इन्सेमिनेशन टेक्नीशियन इन रुरल इंडिया मैत्री का हुआ शुभारम्भ

24 से 26 जनवरी के मध्य बृहस्पति भवन एवं सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम-सीडीओ

Ankit Gupta

गैंगस्टर एक्ट में वांछित शमीम बंजारा की सम्पत्ति की हुई कुर्की की कार्यवाही

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News