मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

28 दिसम्बर तक कराया जायेगा आवष्यक वस्तुओं का वितरण-उप जिलाधिकारी मेरठ

मेरठ दर्पण मेरठ-उप जिलाधिकारी मेरठ संजय भागिया ने समस्त कार्डधारको को सूचित करते हुये बताया कि माह दिसम्बर 2020 में आवष्यक वस्तुओं का वितरण दिनांक 18 दिसम्बर 2020 से 28 दिसम्बर 2020 के मध्यम संपन्न होगा। चूॅकि पीएमजीकेएवाई योजना माह नवंबर 2020 में समाप्त हो चुकी है। आवष्यक वस्तुओ का वितरण दुकानदार नोडल अधिकारियों की निगरानी में होगा तथा अन्त्योदय कार्डधारको को पूर्व की भांति 35 किग्रा0 खाद्यान्न (20 किग्रा0 गेहूॅ व 15 किग्रा0 चावल) तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारको को प्रति यूनिट 05 किग्रा0 खाद्यान्न (03 किग्रा0 गेहूॅ व 02 किग्रा0 चावल) वितरित किया जायेगा।
उन्होने बताया कि दोनो प्रकार के राषन कार्डधारको को देय गेहूॅ का मूल्य रू0 02 प्रति किग्रा0 तथा चावल का मूल्य रू0 03 प्रति किग्रा0 होगा। वितरण की अंतिम तिथि माह की 28 तारीख को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाईल ओ0टी0पी0 वेरिफिकेशन के माध्यम से संपन्न किया जायेगा। वितरण के दौरान कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत बचाव हेतु समस्त व्यवस्था सुनिष्चित की जाये।
उन्होने समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारको को सूचित करते हुये बताया कि उक्तानुसार अवधि में विधिवत खाद्यान्न उचित दर विक्रेता से प्राप्त कर सकते है। किसी भी प्रकार की घटतौली एवं अन्य अनियमितता के दृष्टिगत दुकान पर तैनात नोडल अधिकारी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी तहसील सदर मेरठ अथवा उनको सूचित कर सकते है।

Related posts

यू.पी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन द्वारा पत्रकार संगोष्ठी का आयोजन

Mrtdarpan@gmail.com

प्रशिक्षु पत्रकारों के लिए तकनीकी ज्ञान के साथ ही सामाजिक मूल्यों की शिक्षा भी जरुरी : डॉ० वत्स

मेरठ में आज कोरोना से चार मरीजो की मौत

Mrtdarpan@gmail.com

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News