मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

टोल प्लाजा के पास गाड़ी में लगी भीषण आग

मेरठ एनएच -58 सिवाया टोल प्लाजा के पास गाड़ी में भीषण आग लग जाने के कारण मौके पर हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि चलती गाड़ी में अचानक से आग लग गई। आग लगने के बाद गाड़ी चालक ने खुद कर अपनी जान बचाई। जिसके बाद गाड़ी की टक्कर एक गाय से हुई गाड़ी की टक्कर इतनी भयानक थी कि गाय के पैर में फ्रैक्चर आ गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अन्य लोगों की सहायता से जलती हुई कार पर मिट्टी फेंकी और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

 

 

गाय अचानक से टकरा गई

दरअसल, दौराला हाईवे पर टाटा मोटर्स के सामने मुजफ्फरनगर की तरफ से आ रही टाटा ट्रैवलर्स कार में सड़क पार करी रही एक गाय अचानक से टकरा गई। जिसके बाद कार में भीषण आग लग गई, कार के अंदर बैठी सवारियों ने कूद कर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि बिजनौर आलम हराया के रहने वाले इमरान उनकी पत्नी मेहरूनिशा ओर उनके चार बच्चे थे ओर साथ मे इमरान का जीजा शोएब भी गाड़ी में सवार था। आग लगने के दौरान सभी कार से निकलकर कर इधर उधर भागे हादसे के दौरान इमरान आठ साल की बेटी ईशल के होट पर चोट लग गई। सभी ने अपनी जान भागकर बचाई। कार देखते देखते पूरी राख हो गई। आग लगने के दौरान मुजफ्फरनगर से दिल्ली जाने वाली सड़क पर सभी वाहन रूक गए। बता दें कि इमरान अपने परिवार और जीजा के साथ नोएडा जा रहा था जब यह हादसा हुआ। इमरान नोएडा की किसी कम्पनी में काम करता है। सूचना पाकर दौराला पुलिस ओर टोल के लोग भी पहुंचे ।

Related posts

GST या अन्य विभाग की हुई छापेमारी की कार्यवाही तो व्यापार संघ पूरी ताकत के साथ करेगा विरोध

Ankit Gupta

एमआईईटी में तकनीकी संस्थान के विकास में शिक्षकों की भूमिका पर वेबिनार

सोफिया स्कूल के बाहर कार में लगी आग

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News