भारतीय वैश्य परिवार महासंघ पंजीकृत की महिला इकाई की महानगर टीम का गठन हुआ। सर्वप्रथम महाराज अग्रसेन के चित्र पर मालार्पण किया गया ।महानगर अध्यक्ष बालेश गर्ग ने टीम की घोषणा की। मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष सोनल विश्नोई रहीं। बालेश गर्ग ने पटका पहना कर सोनल विश्नोई का स्वागत किया. सोनल विश्नोई ने कहा की सबको मिलकर समाज की जरूरतों के लिए काम करना है। सोनल विश्नोई और बालेश गर्ग ने नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को पटका पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान रीता गुप्ता, वंदना मित्तल, मिनाक्षी गुप्ता, नीरजा गुप्ता, मोना मित्तल, उमा रानी, मोनिका मित्तल, कविता सिंघल आदि मौजूद रहीं।
next post