मेरठ दर्पण
Breaking News
राजनीति

लखनऊ :मायावती ने सपा को घेरा कहा रामचरितमानस के नाम पर कर रही है राजनीति

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने रामचरितमानस विवाद को लेकर समाजवादी पार्टी पर तगड़ा हमला बोला है। आज सोमवार एक के बाद एक लगातार तीन ट्वीट कर मायावती ने समाजवादी पार्टी के साथ ही भारतीय जनता पार्टी पर भी प्रश्न चिन्ह उठाया है।  उन्होंने ट्वीट कर कहा ” संकीर्ण राजनीतिक व चुनावी स्वार्थ हेतु नए-नए विवाद खड़ा करके जातीय व धार्मिक द्वेष, उन्माद-उत्तेजना व नफरत फैलाना, बायकाट कल्चर, धर्मान्तरण को लेकर उग्रता आदि भाजपा की राजनीतिक पहचान सर्वविदित है किन्तु रामचरितमानस की आड़ में सपा का वही राजनीतिक रंग-रूप दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण।”

इसके आगे मायावती ट्वीट करती है “रामचरितमानस के विरुद्ध सपा नेता की टिप्पणी पर उठे विवाद व फिर उसे लेकर भाजपा की प्रतिक्रियाओं के बावजूद सपा नेतृत्व की चुप्पी से स्पष्ट है कि इसमें दोनों पार्टियों की मिलीभगत है ताकि आगामी चुनावों को जनता के ज्वलन्त मुद्दों के बजाए हिन्दू-मुस्लिम उन्माद पर पोलाराइज किया जा सके।”अपने तीसरे ट्वीट में मायावती कहती हैं “उत्तर प्रदेश में विधानसभा के हुए पिछले आमचुनाव को भी सपा-भाजपा ने षडयंत्र के तहत मिलीभगत करके धार्मिक उन्माद के जरिए घोर साम्प्रदायिक बनाकर एक-दूसरे के पूरक के रूप में काम किया, जिससे ही भाजपा दोबारा से यहाँ सत्ता में आ गई। ऐसी घृणित राजनीति का शिकार होने से बचना जरूरी।”

Related posts

नगालैंड के मुख्यमंत्री ने अमित शाह से की मुलाकात मेज पर: नागा शांति वार्ता

Ankit Gupta

कांग्रेस नेता राहुल गांधी हिरासत में लिए गए, सड़क धरने पर बैठीं प्रियंका

अखिलेश पहुंचे चाचा शिवपाल के घर, सियासी गलियारों में मची हलचल

cradmin

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News