मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

24 से 26 जनवरी के मध्य बृहस्पति भवन एवं सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम-सीडीओ

24 से 26 जनवरी के मध्य उ0प्र0 दिवस, राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन भव्यता के साथ कराये जाने हेतु विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी के कार्यकक्ष में कृषि, शिक्षा, पंचायती राज, युवा कल्याण, खेल, पर्यटन, जिला समाज कल्याण, जिला विकलांग सशक्तीकरण विभाग, पुलिस विभाग, निर्वाचन, जिला पिछडा वर्ग कल्याण, वन विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारियो के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सीडीओ द्वारा निर्देशित किया गया कि शासन के निर्देशानुसार 24 से 26 जनवरी के मध्य अलग-अलग विभागो द्वारा कार्यक्रमो का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाये। इसके लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन सभागार एवं सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह पर तिथिवार विभागो को दी गयी जिम्मेदारी के अनुसार प्रदर्शनी एवं अन्य आयोजन को संपन्न कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि इसके अलावा शहीद स्मारक एवं कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम में भी संबंधित विभाग द्वारा प्रदर्शनी एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

प्रत्येक दिन सभी विभागो द्वारा आयोजन किये जाने वाले कार्यक्रमो को सफल बनाये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन, नगर मजिस्ट्रेट, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी को अलग-अलग दिवस में कार्यक्रमो के लिए नोडल बनाया गया है। उन्होने कहा कि समस्त संबंधित विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय बनाते हुये चै0 चरण सिंह विश्वविद्यालय सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह पर प्रदर्शनी एवं अन्य विभागीय कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अमरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार सिंह, उप निदेशक कृषि ब्रजेश सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

बबीता फोगाट के काफिले पर सिवालखास में हमला 

ठंड के साथ मेरठ में कोरोना पकड़ रहा रफ्तार,प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मिल रहे मरीज

वेद इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों के स्कूल आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News