मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

वेद इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों के स्कूल आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

मेरठ-सिवाया स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों के स्कूल आगमन पर उनका भव्य स्वागत हुआ। बच्चों के विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया से पूर्व उनकी थर्मल स्कैनिंग और सैनेटाईजेशन के साथ-साथ उनका टेम्परेचर भी चेक किया गया |

 

https://youtu.be/My4JK74tjqE

 

विद्यालय में प्रवेश करने पर स्कूल चेयरमैन अजीत कुमार , चेयरपर्सन बेबी विहान , प्रधानाचार्य श्रीमती मनोज गुप्ता , अखिलेश मिश्रा , अर्जुन सिंह व समस्त शिक्षकगणों ने बच्चों को तिलक लगाकर पुष्प वर्षा के साथ बड़े उत्साहपूर्वक उनका भव्य स्वागत किया गया तथा सोशल डिस्टेंसिग का भी पूरा ध्यान रखा गया |

इसके साथ ही कक्षाओं के अंदर भी उचित दूरी के साथ-साथ उनके फेस मास्क का भी पूरा ख्याल रखा गया | सभी कक्षाओं को सैनेटाईजेशन किया गया तथा साफ़-सफाई की भी उचित व्यवस्था की गई | विद्यालय आगमन पर बच्चों की ख़ुशी देखते ही बन रही थी | उनके चेहरे पर अपूर्व तेज झलक रहा था | सभी बच्चे बड़े उत्साहित दिखाई दे रहे थे | उन सभी ने कक्षा में अपने मित्रों को देखकर उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा | वे मन लगाकर कक्षा में पढ़े |
विद्यालय के चेयरमैन अजीत कुमार ने बच्चों के साथ-साथ शिक्षक – शिक्षिकाओं का भी भव्य स्वागत किया |

Related posts

छात्रों ने सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण की इंजीनियरिंग को समझा

Ankit Gupta

विधायक सोमेन्द्र तोमर ने मलियाना के कोविड टीकाकरण केन्द्र का किया निरीक्षण

संगिनी एकता मिलन क्लब ने मनाया बसन्त उत्सव

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News