मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठसहारनपुरस्वास्थ्य

ठंड के साथ मेरठ में कोरोना पकड़ रहा रफ्तार,प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मिल रहे मरीज

मेरठ- शहर में कोरोना मरीजों की संख्या नहीं थम रही है। आज शनिवार को स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 28 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है। अभी कई मरीजों के सैम्पल की लैब में जांच चल रही है। अधिकतर मरीज महानगर की पॉश कालोनी में रहने वाले हैं। वहीं जिले में डेंगू का प्रकोप भी बरकरार है। अस्पताल में बुखार के सौ से अधिक मरीज भर्ती हो चुके हैं। इनके इलाज के लिए टेस्ट सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है। बता दें,शुक्रवार को शहर में 94 कोरोना के नए मरीज पाए गए वहीं तीन की इलाज के दौरान मौत हो गई।

मेरठ में अक्टूबर में वायरस पर नियंत्रण लगना शुरू हुआ। वहीं, मौसम बदलते ही वायरस की सक्रियता बढ़ती दिख रही है। ऐसे में गुरुवार को जहां 143 मरीज कोरोना के मिले,वहीं शुक्रवार को 24 घंटे में मरीजों की तादाद घटकर 94 हो गई है। हालांकि यह संख्या सरकारी है। प्राइवेट अस्पताल में जो मरीज कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। वे इससे अलग हैं। गत गुरूवार को भी मेरठ में इलाज करा रहे एक मरीज की अस्पताल में सांसें थम गई थी। इस दौरान हेल्थ टीम ने सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 5741 लोगों का सैंपल लिया गया है। इन्हें जांच के लिए मेडिकल कालेज लैब में भेजा गया है।

बता दे कि जिले में इस समय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13604 तक पहुंच चुकी है। वहीं अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 310 हो चुकी है। अब तक कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या 11944 है। 825 लोग होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। जिले में अभी भी एक्टिव केसों की संख्या 1350 है। सीएमओ डा0 राजकुमार के मुताबिक ठंड में मास्क और सोशल डिस्टेंस से ही कोरोना संक्रमण से बचाव हो सकता है। कोरोना वायरस ठंड में और अधिक आक्रामक हो जाता है। इसलिए लोग इससे स्वयं ही सतर्क रहे और अपना बचाव करें।

Related posts

सांसद राजेंद्र अग्रवाल का किया स्वागत

सरधना में सोमेन्द्र तोमर का हुआ भव्य स्वागत, कहा कि मेरठ की समस्याओं से निजात के लिए प्रयासरत

Ankit Gupta

’’विजय दिवस की स्वर्ण जयन्ती पर ’’वेंक्टेश्वरा योद्धा मिलिट्री एवं पुलिस ट्रेंनिग एकादमी’’ की होगी ग्रांण्ड ओपनिंग

Mrtdarpan@gmail.com

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News