मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में बदमाश की मौत

थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत एक अभियुक्त कल्लू उर्फ साजन पुत्र महिपाल निवासी नंगला ईसा थाना इंचोली, जो थाना गंगानगर के अन्तर्गत हुई डकैती में वांछित चल रहा था एवं जिसके ऊपर 50000/- रुपये का इनाम चल रहा था। आज पुलिस टीम के द्वारा रोके जाने पर पुलिस पर जान से मारने की नियत से गोली चलाने पर पुलिस द्वारा अपने बचाव में गोली चलाने पर, पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ। पुलिस द्वारा घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे अति गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफेर किया गया है। जहां उसको मृत घोषित किया गया है। मौक़े पर पुलिस बल मौजूद है। प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। फॉरेंसिक टीम मौक़े पर मौजूद है। मृतक के ऊपर 20 से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं,और मृतक हिस्ट्रीशीटर भी है तथा डी-84 गैंग का सरगना था।
अभियुक्त कल्लू उर्फ साजन का आपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0 108/22 धारा 3/5/27 आयुध अधिनियम थाना दौराला मेरठ।
2- मु0अ0सं0 105/14 धारा 394 भादवि थाना बहसूमा मेरठ।
3- मु0अ0सं0 70/22 धारा 307/120बी भादवि थाना दौराला मेरठ।
4- मु0अ0सं0 398/11 धारा 392 भादवि थाना सदर बाजार मेरठ।
5- मु0अ0सं0 442/11 धारा 392 भादवि थाना इंचोली मेरठ।
6- मु0अ0सं0 275/17 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना इंचोली मेरठ।
7- मु0अ0सं0 228/17 धारा 25 आयुध अधिनियमे थाना इंचोली मेरठ।
8- मु0अ0सं 323/14 धारा 392 भादिव थाना मवाना मेरठ।
9- मु0अ0सं0 227/14 धारा 398/401 भादवि थाना इंचोली मेरठ।
10- मु0अ0सं0 271/14 धारा 394 भादवि थाना दौराला मेरठ।
11- मु0अ0सं0 396/11 धारा 392/411 भादवि थाना सदर बाजार मेरठ।
12- मु0अ0सं0 168/17धारा 380 भादवि थाना इंचोली मेरठ।
13- मु0अ0सं0 213/17 धारा 380/411 भादवि थाना इंचोली मेरठ।
14- मु0अ0सं0 232/17 भादवि 420/414 भादवि थाना इंचोली मेरठ।
15- मु0अ0सं0 209/17 धारा 389/411 भादवि थाना इंचोली मेरठ।
16- मु0अ0सं0 5/14 धारा 392 भादवि थाना हस्तिनापुर मेरठ।
17- मु0अ0सं0 226/17 धारा 379/411 भादवि थाना इंचोली मेरठ।
18- मु0अ0सं0 336/22 धारा 395/397/412 भादवि थाना गंगानगर मेरठ।
19- मु0अ0सं0 360/22 धारा 307 भादवि 3/25 आयुध अधिनियम थाना गंगानगर मेरठ।
20- मु0अ0सं0 159/22 धारा 3/4 गुण्ड़ा एक्ट थाना इंचोली मेरठ।

Related posts

राष्ट्रीय लोकदल महिला प्रकोष्ठ ने जयंत चौधरी की रैली के लिए किया जनसम्पर्क

मेरठ में युवक की हत्या

भारत में बनी वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित एवं सबसे ज्यादा असरदार – डाॅ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News