राष्ट्रीय लोकदल की ज़िला अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ट) संजना ठाकुर ने विभिन्न गांव जैसे छोटा मवाना, भैंसा, व निलोहा में जाकर आगामी 27 फ़रवरी को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी की भैंसा गाँव मे होने वाली किसान पंचायत के बारे में घर घर जाकर महिलाओं, बुजुर्गों को बताया व किसान पंचायत मे सभी को आने के लिये आग्रह किया।
तथा संजना सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रालोद चौधरी अजित सिंह के “चलो गाँव की ओर” अभियान को आगे बढ़ाते हूवे लोगों को जागरूक भी किया ओर सभी जगह चौधरी साहब के संदेश पत्र भी बाटे।
इस अवसर पर् पूर्व जिला पंचायत सदस्य रीना सैनी व ममता उनके साथ रही