मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

भारत में बनी वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित एवं सबसे ज्यादा असरदार – डाॅ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा

वेंक्टेश्वरा में ’’वृहद कोविड वैक्सीनेशन ड्राईव’’

-पह ले ही दिन प्रबन्धन, स्टाॅफ एवं अन्य व्यक्तियों समेत 82 लोगों ने कराया वैक्सीनेशन

मेरठ/गजरौला।  राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन एंव विम्स मेडिकल काॅलेज के संयुक्त तत्वाधान में ’’वृहद कोविड वैक्सीनेशन ड्राईव’’ का शुभारम्भ हुआ, जिसमें सरकारी गाईडलाईन का पालन करते हुए पहले दिन समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी समेत 82 लोगो ने टीकाकरण कराया।
विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल के कोविड जांच एंव टीकाकरण विभाग में ’’वृहद कोविड टीकाकरण ड्राईव’’ का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, निदेशक विम्स मेडिकल काॅलेज डाॅ0 ब्रिगेडियर सतीश अग्रवाल, विम्स के वरिष्ठ सलाहकार डाॅ0 आर0एन0 सिंह आदि ने फीता काटकर किया। इसके बाद समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ली। इसके बाद प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 डाॅ0 पी0के0 भारती, परिसर निदेशक डा.प्रभात श्रीवास्तव समेत कुल 82 लोगो ने पहली खुराक ली।
समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने वैक्सीन लगवाने के बाद स्वेदेश निर्मित इस कोविड वैक्सीन को सबसे ज्यादा असरदार एवं सुरक्षित बताते हुए अपनी बारी आने पर देश के प्रत्येक व्यक्ति से वैक्सीन लगवाने की अपील की। विम्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीई0ओ0) डाॅ0 राजीव त्यागी ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए एवं कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगो को जागरुक बनाने के लिए वेंक्टेश्वरा के चिकित्सक, नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाॅफ, मेडिकल/पैरामेडिकल छात्र-छात्राऐ पूरे पश्चिमी यू0पी0 में जागरुकता अभियान चला रहे है।
निदेशक विम्स प्रो0 ब्रिगेडियर डाॅ0 सतीश अग्रवाल ने बताया कि सभी को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक देने के बाद प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए एक घन्टे आॅवजरवेशन में रखा गया, जिसमें किसी को कोई भी दुष्प्रभाव न होने पर उनके घरो को भेज दिया गया। प्रो0 अग्रवाल ने बताया कि आप सरकारी दरो पर गाईडलाईन का पालन करते हुए किसी भी कार्य दिवस में विम्स परिसर में आकर वैक्सीन लगवा सकते है।
इस अवसर पर कुलसचिव डाॅ0 पीयूष पाण्डे, सी0एफ0ओ0 विकास भाटिया, डीन एकेडमिक डाॅ0 संजीव भट, प्रदीप कुमार, अरुण गोस्वामी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

वेंक्टेश्वरा में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस (नेशनल सिविल सर्विसेज डे)

Ankit Gupta

विधायक ने किया गोल्डन बॉय का सम्मान

जनप्रतिनिधियों ने लाभार्थियो को किया निःशुल्क राशन वितरण, खिले लाभार्थियो के चेहरे

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News