मेरठ दर्पण
Breaking News
अपराध

पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और बेटे की तलाश में एसटीएफ के ताबड़तोड़ छापे

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान पर अब इनामी राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गयी है। वहीं दूसरी  तरफ मेरठ एसटीएफ के द्वारा दोनों वांछितों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर लगातार दबिश दी जा रही है। इसके अलावा एसपी सिटी द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत याकूब कुरैशी की 26 जगह पर मौजूद करीब 85 करोड़ रूपए की संपत्ति को भी जब्त करने की पुलिस द्वारा तैयारी कर ली गयी है। पुलिस द्वारा ऐसा दावा किया गया है कि याकूब की संपत्ति जब्त करने के मामले की लिखापढ़ी हो चुकी है, अगले छह-सात दिन में इस पर कार्रवाई भी कर दी जाएगी।गौरतलब है की 31 मार्च 2022 को हापुड़ रोड पर याकूब कुरैशी की फैक्टरी पर अवैध तरीके से मीट पैकिंग किए जाने का खुलासा पुलिस द्वारा किया गया था। इस मामले में याकूब, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे फिरोज, इमरान, मैनेजर मोहित त्यागी सहित 17 लोगों को नामजद किया गया था। उसके बाद पुलिस द्वारा करीब एक माह पहले याकूब और उनके परिवार पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था।

पूर्व मंत्री याकूब का बेटा फिरोज जेल चला गया और उसकी पत्नी संजीदा बेगम अग्रिम जमानत पर हैं। पुलिस अभी तक याकूब और इमरान को गिरफ्तार नहीं कर सकी है । इस मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना कि फरार पिता-पुत्र पर अब इनाम 25-25 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है।जिसकी रिपोर्ट आईजी मेरठ रेंज को भेज दी है। वहीँ एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि याकूब कुरैशी की 26 जगह करीब एक अरब की संपत्ति को पाया गया हैं जिनमें से 17 जगह पर बिल्डिंग बनी हुई हैं। इन 17 जगह की कीमत का आकलन पीडब्ल्यूडी इंजीनियर से कराया गया है। जिसकी कीमत 85 करोड़ रुपये आंकी गई। छह-सात दिन में याकूब की 85 करोड़ रुपये की संपत्ति को गैंगस्टर के तहत जब्त किया जाएगा।

Related posts

बंद फ्लैट में खिड़की तोड़कर घुसे चोर चोरी को अंजाम देकर हुए फरार

Ankit Gupta

बिहार: युवती से सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक गिरफ्तार, चार अब भी फरार

Ankit Gupta

महाराष्ट्र: दो अलग-अलग घटनाओं में ट्रांसफार्मर के पुर्जे की चोरी, कीमत चौंका देगी!

cradmin

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News