मेरठ दर्पण
Breaking News
खेलमेरठ

11 वें वार्षिक खेलोत्सव में लगभग 900 खिलाडियों ने किया प्रतिभाग

मेरठ दर्पण- वेद इंटरनेशनल स्कूल सिवाया के 11 वें तीन दिवसीय वार्षिक खेलोत्सव का भव्य मार्च पास्ट के साथ शानदार समापन हुआ | इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद् (मेरठ-गाजियाबाद) धर्मेन्द्र भारद्वाज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए | वार्षिक खेलोत्सव के मुख्य आकर्षण का केंद्र 900 खिलाडियों का खेलों में प्रतिभाग करना रहा |
वार्षिक खेलोत्सव के मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि खेल शिक्षा का ही एक हिस्सा है जो कि भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है | वैसे भी ध्यान , योग और दर्शन का त्रिवेणी संगम है | किसी भी व्यक्ति के खासकर युवाओं के लिए आवश्यक है | उन्होंने कहा कि वेद इंटरनेशनल स्कूल ग्रामीण अंचल में शिक्षा की जो अलख जगा रहा है वह अपने आप में अनूठी है |

स्कूल चेयरमैन अजीत कुमार कहा कि आज शिक्षा और खेल के साथ-साथ योग को जोड़ना बहुत जरूरी है , क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए आधार है |
मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने स्कूल परिसर में पहुँचने पर चेयरमैन अजीत कुमार , निदेशक सलीम जी , प्रधानाचार्या श्रीमती मनोज गुप्ता , विद्यालय सांस्कृतिक समन्वयक प्रमेन्द्र ‘सागर’ ने पुष्प गुच्छ , प्रतीक चिह्न भेंटकर व शॉल ओढाकर सम्मान किया |

खेलोत्सव के समापन अवसर पर स्कूल के बैंड ने मधुर धुनों से हर किसी का मन मोह लिया |
खेलोत्सव में कुसुम पब्लिक स्कूल के चेयरमैन चाँदवीर  , इलाहाबाद पूर्व बैंक अधिकारी अरविन्द शर्मा , इंजीनियर अलोक कुमार , नविन कुमार , मनिंदर विहान आदि की उपस्थिति सराहनीय रही |

मंच संचालन सागर कन्नौजिया , प्रिया तोमर ने संयुक्त रूप से किया तथा स्कोर बोर्ड शुभम् व लतिका ने संभाला | कार्यक्रम को सफल बनाने में साक्षी , दीपिका शर्मा , वैशाली अरोरा , मीनू शर्मा , नीति चौधरी , नरेश मालिक , रीना चौधरी , पायल एबट , राधिका शर्मा , पारुल चौधरी , दीपा चौधरी , आँचल , कनिका , इशिका अहलावत , मीना कुमारी , शिखा बाली , सचिन शर्मा , कपिल राणा आदि का भरपूर सहयोग रहा |

खेलोत्सव के मुख्य आकर्षण |
‘तिरंगा-सलामी’ की प्रस्तुति ने देशभक्ति के जज्बे को ऊंचाईयाँ प्रदान कीं
पूरे खेल वार्षिकोत्सव में भारतीय संस्कृति के रंग बिरंगे नज़ारे देखने को मिले
कक्षा नौ के रक्षित सिवाच ने सी.बी.एस.ई. क्लस्टर की जोनल जूडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया
वेद इंटरनेशनल स्कूल के पूर्व विद्यार्थी दिव्यांश चौधरी ने टेक्निकल एंट्री में लेफ्टिनेन्ट बन किया विद्यालय के नाम रौशन
चार सदनीय मार्च पास्ट ने मोहा मन
स्कूल के बैंड की धुनों ने बाँधा समा
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों में हरियाणवी तथा पंजाबी लोकनृत्य व गीतों पर उपस्थित जन झूम उठे

सड़क पुनर्निर्माण की उठी मांग
वेद इंटरनेशनल स्कूल के 11 वें वार्षिक खेलोत्सव के समापन के अवसर पर उपस्थित अभिभावकों ने एन.एच. 58 (सिवाया-भराला) मार्ग के 700 मीटर टुकड़े के क्षतिग्रस्त होने का मुद्दा उठाया व इसके पुनर्निर्माण की मांग भी पुरजोर ढंग से उठाई | मांग रखने वालों में दिव्यांश , बलजोर सिंह , प्रमेन्द्र सागर तथा अमित कुमार मुख्य रहे |

ये रहे मुख्य विजेता
11 वें वार्षिक खेलोत्सव में लगभग 900 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया
चार सदनों में गाँधी, नेहरु, पटेल व टैगोर में ओवरआल चैंपियन 2022 बना गांधी सदन
अंत में विद्यालय की संस्थापिका संतोष देवी , चेयरमैन अजीत कुमार , चेयरपर्सन बेबी विहान , निदेशक प्रशासन सलीम जी , विद्यालय के सांस्कृतिक समन्यवयक प्रमेन्द्र सागर, प्रधानाचार्या श्रीमती मनोज गुप्ता जी व अनंत विहान ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया |

Related posts

थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा ठक-ठक गिरोह के 05 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 15 मोबाईल फोन बरामद ।

वैश्य समाज महिला उत्तर प्रदेश द्वारा होली का महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

तेजरफ्तार स्कूटी ट्रक से टकराई चालक गम्भीर घायल हायर सैंटर भर्ती ट्रक चालक ट्रक सहित पुलिस हिरासत में

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News